खेल
10-Jul-2025


लॉर्ड्स (ईएमएस)। इंग्लैंड ने यहां भारतीय टीम के खिलाफ तीसेर टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस सीरीज में अभी दोनो ही टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं। इस मैच में दोनो ही टीमें एक-एक बदलाव के साथ उतर रही हैं। इंग्लैंड टीम में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की चार साल के बाद वापसी हुई है। इससे पहले इस गेंदबाज ने साल 2021 में खेला था। उसे पीटर टंग की जगह पर शामिल किया गया है। वहीं भारतीय टीम ने जसप्रीत बुमराह जो प्रसिद्ध कृष्णा की जगह शामिल किया है। मेजबान टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर कहा, हम बल्लेबाजी करने जा रहे हैं। यहां की सतह शुरुआत में कुछ खास होती है। यह अच्छी तरह से लड़ी गई सीरीज है और हम इस मैच के लिए तैयार हैं। वहीं भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा, आज सुबह तक मैं उलझन में था कि क्या करूं। मैं पहले गेंदबाजी करता। पहले सेशन में गेंदबाजों के लिए कुछ न कुछ जरूर होता। सभी ने इसमें योगदान दिया और इसी पर चर्चा हुई दोनो ही टीमों की अंतिम ग्यारह भारत : यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज इंग्लैंड : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर। गिरजा/ईएमएस 10 जुलाई 2025