क्षेत्रीय
10-Jul-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बीती रात यात्रियों से भरे प्लेटफार्म पर एक युवक नशे की हालत में कार लेकर प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंच गया और तेज गति से कार दौड़ाने लगा। कर को प्लेटफार्म पर दौड़ते देख स्टेशन पर हड़कंप मच गया। तभी प्लेटफार्म पर मौजूद आरपीएफ स्टाफ ने रेलवे कर्मचारियों की मदद से प्लेटफार्म पर कार दौड़ा रहे नशेड़ी युक्क को पकड़ लिया और कार जब्त कर दी। दरसल बीती रात रेलवे स्टेशन गुरु पूर्णिमा पर मथुरा जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ थी। मथुरा जाने वाले यात्री टिकट लेकर प्लेटफार्म नंबर एक से होकर प्लेटफार्म नंबर दो की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रात करीब 2.30 बजे गोला का मंदिर स्थित आदित्यपुरम निवासी नितिन राठौर (34 वर्ष) गलांजा कार लेकर प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंच गया। जिस समय नितिन प्लेटफार्म पर पहुंचा उस समय प्लेटफार्म नंबर एक पर दिल्ली की ओर से आने वाली मेला स्पेशल खड़ी थी। इस दौरान यात्री ट्रेन से उतर और सवार हो रहे थे। कार को अचानक तेज गति से आता देशा यात्रियों में भगदड़ मच गई। युवक कर लेकर वीआईपी गेट की तरफ भागा| तभी रेलवे स्टाफ ने आरपीएफ को सूचना दी और आरपीएफ के जवान मौके पर आ गए | आरपीएफ स्टाफ ने बताया कि पुक्क इतने नशे में था कि कार से उतरते ही प्लेटफार्म पर गिर पड़ा। आरपीएफ ने रेलवे स्टाफ की मदद से कार को बैंक कर थाने पहुंचाया। यदि आरपीएफ स्टाफ समय पर युवक को नहीं रोकता तो बड़ा हादसा हो सकता था। आरपीएफ ने जब कार को जब्त किया तो उसकी आगे-पीछे की नंबर प्लेट गायब थीं। इसके बार आरपीएफ स्टाफ ने कार की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार की डिग्गी में दोन्हें नंबर प्लेट मिली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार जप्त कर ली है |