ग्वालियर ( ईएमएस ) | मध्य प्रदेश संविदा आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने रविवार को फूलबाग पार्क में बैठक की। जिससे प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा हुई और 28 जुलाई को भोपाल में एक दिवसीय धरना देने का निर्णय लिया। बैठक के दौरान डाटा एंट्री आपरेटर, सपोर्ट स्टाफ, आक्सीजन टेक्नीशियन, सुरक्षाकर्मी, मल्टी टास्क वर्कर, सफाई कर्मी शामिल हुए। मध्य प्रदेश संविदा आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष कोमल सिंह ने बताया कि आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए उत्तर प्रदेश शासन की तर्ज पर नीति आयोग बनाए जाने, वहीं कर्मचारियों को विभाग में समकक्ष रिक्त पदों पर नियमित किये जाने और न्यूनतम 21000 रुपये वेतन दिए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर भोपाल में धरना दिया जाएगा।