- कंपनी के माल सप्लाई करने वाले एजेंट की मदद से की हेराफेरी भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के अवधपुरी, अयोध्या नगर समेत अन्य स्थानों पर एक जालसाज दुकानदार ने अपने छोटे भाई व अन्य तीन लोगों के नाम पर गुमास्ता लायसेंस लेकर दुकान खोल ली। बाद में उसने एक कंपनी से आटा, मसाले व अन्य घरेलू उत्पाद उधारी में लेकर बेचना शुरू कर दिया। जब चारों दुकानों पर कंपनी की उधारी 33.61 हजार रूपए हो गई तो तब आरोपी सभी दुकानों में ताला डालकर चंपत हो गया। बताया गया है कि आरोपी दुकानदार ने कंपनी के माल सप्लाई करने वाले एजेंट की मदद से कंपनी को लाखों का चूना लगाया है। थाना पुलिस ने श्किायत की जांच के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाबडिय़ा कलॉ शाहपुरा निवासी विकास सवानी पुत्र इंद्रकुमार(45) ने अपनी शिकायत में बताया की वो विहान इंटरप्रॉइजेज नाम से आटा, मसाला समेत अन्य घरेलू उत्पाद मार्केट में बेचते हैं। उनकी कंपनी के सभी उत्पादों को दुकानों तक सप्लाई करने व कलेक्शन का काम मनीष चौरसिया करता है। कंपनी से अयोध्या नगर बायपास स्थित राहुल इंटरप्राइजेज का मालिक दुकानदार राहुल ठाकुर भी माल खरीदता था। जब राहुल पर कंपनी का लाखों रूपए उधार हो गया तो उसने अपनी दुकान बंद कर दी। इसके बाद आरोपी राहुल ठाकुर ने अवधपुरी थाना क्षेत्र में स्वास्तिक इंटरप्राइजेज, कोकता में नेशनल इंटरप्राइजेज ओर अयोध्या बायपास में अपने छोटे भाई के नाम से दीपक ट्रेडर्स नाम से दुकानों खोल ली। आरोपी ने सभी तीन दुकानों को खोलने के लिए गुमास्ता भी लिया, जो छोटे भाई समेत अन्य लोगों के नाम पर जारी हुआ था। इस बात की जानकारी कंपनी के ऐजेंट मनीष चौरसिया को भी थी। 24 जुलाई 2024 से अब तक राहुल ठाकुर की डिमांड पर विहान इंटरप्राइजेज का एजेंट मनीष चौरसिया उसे लगातार उधारी पर माल सप्लाई करता रहा। जिससे चारों दुकानों पर कुल 33 लाख 61 हजार रूपए की उधारी हो गई। इसके बाद आरोपी राहुल ठाकुर सभी दुकानों में ताला डालकर फरार हो गया। घटना की जानकारी लगने पर कंपनी के सीईओ विकास सवानी ने मामले की लिखित शिकायत अवधपुरी थाना में की थी। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी राहुल ठाकुर और मनीष चौरसिया के खिलाफ अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। जुनेद / 10 जुलाई