10-Jul-2025
...


रायपुर -(ईएमएस)। आषाढ़ मास की पूर्णिमा को पूरे देश में गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है इस वर्ष गुरुवार 10 जुलाई को पूरा देश में गुरु पूर्णिमा पर्व के रूप में मनाया गया , इस पर्व पर भाजपा द्वारा प्रत्येक मंडल में निवासरत धार्मिक एवं शिक्षा में अपना योगदान देने वाले गुरुओं का सम्मान किया गया । गुरु पूर्णिमा पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत और जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर ने रायपुर के रामकुंड स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर के महंत वेदप्रकाशाचार्य जी सान्निध्य में पहुंचकर उनका सम्मान किया सर्वप्रथम प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव , विधायक राजेश मूणत और जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर सहित अन्य नेताओं ने महंत वेदप्रकाशाचार्य को पुष्पमाला पहना कर आशीर्वाद लिया गया उसके पश्चात शॉल और श्रीफल भेंट कर उनका आशीर्वाद ग्रहण कर सम्मानित किया गया उपस्थित कार्यकर्ताओं ने महंत जी पर पुष्पवर्षा की उसके पश्चात प्रदेश अध्यक्ष एवं अन्य नेताओं द्वारा महंत जी की आरती उतारी गई महंत वेदप्रकाशाचार्य ने सभी को मंदिर प्रांगण में सभी मंदिरों के दर्शन करवाते हुए मंदिर की विशेषताओं को बताया । हमारी संस्कृति में गुरु का स्थान सर्वोच्च है गुरु पूर्णिमा गुरुओं को समर्पित पर्व है :किरण सिंहदेव इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने सर्वप्रथम पूरे प्रदेश को गुरु पूर्णिमा के पर्व की शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में गुरुओं का स्थान सर्वोच्च है। हमने बचपन से ही पढ़ा है , गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः, गुरुः साक्षात्‌ परब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः॥ अर्थात गुरु में ही त्रिदेव वास करते हैं और गुरु ही हमें देवों का वेदों का और जीवन के अहम क्षेत्रों की शिक्षा प्रदान करते हैं । एक और अन्य दोहे के माध्यम से भी गुरु महिमा की ज्ञान बचपन से हम सभी को प्राप्त हुआ है , गुरु गोविंद दोनों खड़े काके लागू पाओ , गोविंद दियो बताए गुरु के लगे पाओ अर्थात शिष्य के समक्ष गुरु और गोविंद दोनों खड़े हैं और वह शिष्य संशय में है कि किसके चरण पहले स्पर्श किया जाए और तभी गोविंद स्वयं कहते हैं कि प्रथम पूज्य गुरु हैं और गुरु के चरण स्पर्श किए जाए । आषाढ़ मास की पूर्णिमा गुरुओं को समर्पित है इस दिन प्रत्येक भारतीय अपने गुरुओं का सम्मान और सेवा सुश्रुषा करता है उन्हें गुरु दक्षिणा देता है ऐसे में गुरु पूर्णिमा पर्व को मंडलों में मनाने का उद्देश्य यह है कि मंडल क्षेत्र में निवासरत सभी सम्माननीय धार्मिक , सामाजिक और शिक्षा क्षेत्र के गुरुओं का सम्मान किया जाए , ताकि यह केवल एक आंशिक कार्यक्रम ना रहे अपितु वृहद रूप में देश के कोने कोने तक मनाया जाए जिससे शिक्षा प्रदाय करने वाले गुरुओं का मनोबल भी मजबूत हो और यही वजह है कि हम सभी के द्वारा गुरु पूर्णिमा पर गुरुओं का सम्मान कार्यक्रम प्रत्येक मंडल में किया जा रहा है। जिससे कार्यक्रम का मूल उद्देश्य आम जन तक पहुंचे और अन्य लोगों में भी गुरुओं के प्रति आदर भाव जागृत हो । उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सदैव भारत के सांस्कृतिक और सामाजिक मूल्यों को मजबूत करने का प्रयास धरातल तक पहुंचकर किया है और यह एक महत्वपूर्व वजह है जो भाजपा को अन्य राजनैतिक दलों से अलग और विशिष्ट बनाती है । गुरुओं की शिक्षा दीक्षा ने ही हमें समाज के सम्मानित स्थान पर बैठाया जीवन पर्यन्त सर्वोच्च स्थान रहेगा :- राजेश मूणत रायपुर पश्चिम विधानसभा के विधायक राजेश मूणत भी आज गुरु पूर्णिमा पर्व पर भाजपा द्वारा आयोजित गुरु सम्मान कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के साथ लक्ष्मीनारायण मंदिर रामकुंड के महंत वेदप्रकाशाचार्य जी महराज का आशीर्वाद लेने एवं सम्मान करने पहुंचे उन्होंने इस अवसर पर कहा कि गुरुओं की शिक्षा दीक्षा और सही मार्गदर्शन के माध्यम से ही हम आज समाज के सम्मानित स्थान पर पहुंचे हैं , आज जनता ने हमें समाज सेवा के योग्य बनाया हमे नेतृत्व प्रदान किया राजनीतिक जीवन में भी गुरुओं द्वारा प्रदान की गई शिक्षा की समाज में अखंडता रहे सामाजिक उत्थान के कार्य किए जाएं , सामाजिक समरसता स्थापित हो और सबसे अग्रणी नर सेवा ही नारायण सेवा के मंत्र को आत्मसाध करते हुए समाज सेवा करना गुरुओं से प्राप्त शिक्षा से ही संभव हुआ है । गुरु पूर्णिमा पर्व पर जीवन के सभी गुरुओं को प्रणाम करते हुए पूरे प्रदेश को गुरु पूर्णिमा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। गुरु पूर्णिमा पर्व पर हमारे द्वारा सभी मंडलों में गुरुओं के सम्मान का कार्यक्रम किया गया :- रमेश सिंह ठाकुर भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर ने कहा कि गुरु पूर्णिमा पर्व पर गुरुओं का सम्मान कार्यक्रम भाजपा द्वारा मंडल स्तरीय तय किया गया था और हमने सभी 20 मंडलों पर विभिन्न स्थानों पर गुरुओं का सम्मान कार्यक्रम सफलत पूर्वक सम्पन्न किया यह हम सभी के लिए सौभाग्य का विषय है कि हमें पार्टी कार्यक्रम के माध्यम से गुरुओं का सान्निध्य और आशीर्वाद प्राप्त हुआ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव , विधायक राजेश मूणत और आयोग अध्यक्ष सलीम राज सहित अन्य नेताओं की उपस्थिति में हमने महंत वेदप्रकाशाचार्य जी से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया एवं उनका सम्मान किया भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रमों की यही विशेषता रही है कि उन कार्यक्रमों में सांस्कृतिक और सामाजिक मूल्यों का समावेश होता है । आज सभी 20 मंडलों में गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ है , साथ ही हमारे द्वारा वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम लगातार जारी है और आज गुरु पूर्णिमा के सुअवसर पर भी हमने विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया । गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आज विशेष रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष जयंती भाई पटेल , जिला उपाध्यक्ष भाजपा अकबर अली , मीडिया प्रभारी वंदना राठौड, राहुल राय, एम. आई. सी. सदस्य दीपक जयसवाल तात्यापारा मंडल अध्यक्ष चैतन्य टावरी , मंडल महामंत्री प्रशांत चंद्राकर , प्रकाश यदु मंडल उपाध्यक्ष केवल अग्रवाल, स्वामी आत्मानंद वार्ड पार्षद आनंद अग्रवाल, रोहित द्विवेदी , दिनेश शर्मा, अखिलेश कश्यप , बजरंग खंडेलवाल, ललित सिंघानिया , श्रीमती ममता सोनी ,श्रीमती कंचन चौधरी, रोहित चौधरी ,श्रीमती गुड्डन ठाकुर, मुकेश राठौर, निर्मल ठाकुर, श्रीमती सुषमा साहू, श्रीमती रेखा शर्मा ,श्रीमती मीरा साहू , दीपक शर्मा, हर्षवर्धन शुक्ला, देवेंद्र यादव, शैलेश वर्मा , विमल साहू, किशन श्रीवास सुश्री नीति साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे जहां सभी कार्यकर्ताओं ने गुरुओं का सम्मान कर प्रसाद भी ग्रहण किया । धर्मेन्द्र, 10 जुलाई, 2025