कटनी (ईएमएस)। गुरुवार दोपहर हुई अचानक अतिवृष्टि के दौरान नगर निगम कार्यालय में स्थापित कंट्रोल में जलभराव की प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित क्षेत्रीय दल के माध्यम से शीघ्र जल निकासी के प्रयास किये गए। इस संबंध में स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी नें बताया कि अतिवर्षा के दौरान शंभू टॉकीज मार्ग में श्री अभिषेक राय के मकान के पीछे तथा डॉ मंगतराम हास्पिटल के पीछे स्थित नाली में पन्नी एवं कचरा आदि के जमाव के कारण जलभराव की समस्या उत्पन्न हुई थी। शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल ही क्षेत्रीय दरोगा के माध्यम से शिकायत का निराकरण कराया गया। इसी प्रकार आयकर कार्यालय कंपाउंड में तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड अंतर्गत दुर्गा चैक तथा गोल बाजार सिंधी गुरुद्वारा के पास में वर्षा जलभराव की शिकायत प्राप्त होने पर क्षेत्रीय दरोगा के माध्यम से चोक नालियों की सफाई कराई जाकर जल निकासी कराई गई। धर्मेन्द्र, 10 जुलाई, 2025