क्षेत्रीय
31-Jul-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) मप्र वाल्मीकि विद्यापीठ की ओर से तीन अगस्त को लोक देवता जाहरवीर गोगाजी देव महोत्सव एवं सामाजिक समरसता संगोष्ठी का आयोजन जीवाजी विश्वविद्यालय के गालव सभागार में किया जाएगा। इस अवसर पर अनुसूचित जाति के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के साथ सभी वर्गों के समाजसेवियों का सम्मान होगा। कार्यक्रम आयोजक डा. संगीता राजेश कटारे, अक्षय सिंह एवं रामसेवक कटारे ने बताया कि लाल टिपारा गोशाला के संत ऋषभ देवानंद महाराज के सानिध्य में सुबह 11 बजे विश्वविद्यालय में झंडा, छड़ियों आएंगी। दोपहर दो बजे दीप प्रज्वलन एवं झंडा, छड़ी पूजन होगा।