क्षेत्रीय
10-Jul-2025
...


रायपुर,(ईएमएस)। नगर पालिक निगम रायपुर के जोन 7 जोन कमिश्नर राकेश शर्मा के नेतृत्व और कार्यपालन अभियंता ईश्वर लाल टावरे, उप अभियंता नगर निवेश सुश्री रूचिका मिश्रा की उपस्थिति में नगर निगम जोन 7 के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद वार्ड क्रमांक 38 के अंतर्गत चौबे कॉलोनी क्षेत्र के करबला तालाब के पार में लगभग 1800 वर्गफुट क्षेत्र में किये गए अवैध कब्जे को जेसीबी मशीन की सहायता से हटाकर तोड़ने और करबला तालाब के पार को अवैध कब्जे से मुक्त करवाने की कार्यवाही स्थल पर की गयी। सत्यप्रकाश/किसुन/10 जुलाई 2025