-बैंकिंग, आईटी और एफएमसीजी में ज्यादा बिकवाली मुंबई(ईएमएस)। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स 346 अंक गिरकर 83,190 के स्तर पर बंद हुआ । वहीं निफ्टी में 121 अंक की गिरावट रही, ये 25,355 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 22 शेयरों में गिरावट और 8 में तेजी रही। बीईएल, एयरटेल और एशियन पेंट्स के शेयरों में 2.6 प्रतिशत की गिरावट रही। मारुति, टाटा स्टील और बजाज फाइनेंस के शेयर्स 1.3 प्रतिशत चढक़र बंद हुए। निफ्टी के 50 में से 38 नीचे जबकि 12 चढक़र बंद हुए। एनएसई के बैंकिंग, आईटी, एफएमसीजी और हेल्थकेयर सेक्टर में 1 प्रतिशत तक की गिरावट रही। मेटल, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के शेयर्स ऊपर बंद हुए। ग्लोबल मार्केट में तेजी एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.44 प्रतिशत नीचे 39,646 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 1.58 प्रतिशत ऊपर 3,183 पर बंद हुआ। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.57 प्रतिशत चढक़र 24,028 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.48 प्रतिशत ऊपर 3,510 पर बंद हुआ। 9 जुलाई को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.49 प्रतिशत ऊपर 44,458 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.94 प्रतिशत चढक़र 20,611 पर और एसएंडपी 500 0.61 प्रतिशत ऊपर 6,263 पर बंद हुए। विनोद उपाध्याय / 10 जुलाई, 2025