10-Jul-2025
...


हरिद्वार (ईएमएस)। कांवड़ मेला 2025 को सफल एवं स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम हरिद्वार की तैयारियां अब अपने अंतिम चरण में हैं। नगर आयुक्त के नेतृत्व में एक सुव्यवस्थित कार्य योजना के अंतर्गत नगर निगम द्वारा समस्त व्यवस्थाएं सघन गति से सुनिश्चित की जा रही हैं। मेले के दौरान साफ-सफाई को बनाए रखने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा पहले से तैयार की गई कार्ययोजना के अनुसार 1000 अतिरिक्त सफाईकर्मियों को कांवड़ मेला रूट पर तैनात करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सभी कर्मियों को फ्लोरोसेंट जैकेट उपलब्ध कराए गए हैं ताकि उनकी पहचान आसान हो सके और वे प्रभावी ढंग से कार्य कर सकें। सफाई व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश भी जारी किए गए हैं। कांवड़ मेले के दौरान उत्पन्न अपशिष्ट का सुरक्षित एवं शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु नगर निगम द्वारा ट्रैक्टर-ट्रॉली, जेसीबी व अन्य सफाई वाहनों की समुचित व्यवस्था कर ली गई है। यह वाहन दिन-रात तैनात रहेंगे ताकि कूड़े का संकलन और परिवहन सुचारु रूप से होता रहे। नगर निगम ने सम्पूर्ण कांवड़ मेला मार्ग को 7 जोनों में विभाजित किया है। प्रत्येक जोन हेतु एक-एक मुख्य सफाई निरीक्षक तैनात किए गए हैं जिन्हें आवश्यक मानव संसाधन (मैनपावर) उपलब्ध कराया गया है। सभी जोन में विशेष सफाई कार्यालय स्थापित किए जा रहे हैं, जहाँ उस क्षेत्र से संबंधित सफाई सामग्री तथा संबंधित अधिकारी के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। इस वर्ष नगर निगम द्वारा 180 अस्थायी शौचालयों का निर्माण अंतिम चरण में है। साथ ही कांवड़ यात्रियों की सुविधा हेतु 120 अतिरिक्त फाइबर टॉयलेट लगाने की योजना भी कार्यान्वित की जा रही है। कांवड़ मेले के दौरान सम्पूर्ण मेला मार्ग की सफाई व्यवस्था की ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी की जा रही है। साथ ही ड्रोन की मदद से आवारा पशुओं की पहचान कर नगर निगम की विशेष टीम द्वारा उन्हें पकड़कर गौशालाओं में भेजा जा रहा है। नगर आयुक्त, नगर निगम हरिद्वार द्वारा मेले की सम्पूर्ण अवधि के दौरान सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मुख्यालय न छोड़ने तथा अपने मोबाइल फोन 24 घंटे चालू रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत संपर्क स्थापित किया जा सके। नगर निगम हरिद्वार का यह सुनियोजित प्रयास निश्चित रूप से कांवड़ मेला 2025 को न केवल स्वच्छ, बल्कि सुरक्षित एवं व्यवस्थित बनाने में भी अहम भूमिका निभाएगा। श्र)ालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसी उद्देश्य से निगम पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है। (फोटो-17) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/10 जुलाई 2025