राष्ट्रीय
इंदौर (ईएमएस)। इंदौर में भारी बारिश और आंधी से प्रभावित 75 NEET UG अभ्यर्थियों की दोबारा परीक्षा के मामले में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की युगलपीठ में गुरुवार को बहस पूरी हो गई। कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। अभ्यर्थियों ने दलील दी कि NTA ने परीक्षा केंद्रों पर मोमबत्ती व इमरजेंसी लाइट दी थीं, जिस पर उन्होंने कटाक्ष किया, कैंडल लाइट डिनर तो सुना था, परीक्षा पहली बार सुन रहे हैं। NTA ने देशभर के 22 लाख अभ्यर्थियों का हवाला देते हुए दोबारा परीक्षा का विरोध किया, यह भी बताया कि मद्रास और राजस्थान हाईकोर्ट ऐसी याचिकाएं पहले ही खारिज कर चुके हैं। यह फैसला नीट यूजी की अंतिम रैंकिंग तय करेगा। प्रकाश/10 जुलाई 2025