11-Jul-2025


भागलपुर, (ईएमएस)। बिहार के भागलपुर जिले की मधुसूदनपुर थाना पुलिस ने मुंगेर हत्याकांड और सबौर लूटकांड के तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने दो देशी पिस्तौल, एक बिंडौलिया, दस कारतूस तथा 40 हजार रुपया नकद बरामद किया है। पूछताछ में एक अपराधी ने अपना अपराध स्वीकार किया है। मिली जानकारी के अनुसार मधुसूदनपुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि मुंगेर के मिर्जापुर बरदह हत्याकांड और सबौर में 6 जुलाई को फाइनेंस कर्मी से 5 लाख रुपये की लूट में शामिल अपराधी गोलाहू गांव में छिपे हैं। थानाध्यक्ष सफदर अली के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर सीटी यादव, लालजी यादव एवं सन्नी यादव को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उनके पास से दो कट्टा, एक बिंडौलिया और दस कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में लालजी यादव ने अपना अपराध स्वीकार किया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने सीटी यादव के घर से 40 हजार रुपया बरामद किया। तीनों अपराधियों पर लोदीपुर में व्यापारी से 75 हजार रुपये की लूट का भी संदेह है। लालजी और सन्नी मुंगेर हत्याकांड में वांछित थे और इनके खिलाफ हत्या, लूट जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने उनके अन्य संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। साथ ही लोदीपुर लूटकांड की जांच भी पुलिस ने तेज कर दी है। संतोष झा- ११ जुलाई/२०२५/ईएमएस