11-Jul-2025
...


सांसद दुबे ने केंद्रीय मंत्री गडकरी से की भेंट जबलपुर, (ईएमएस)। जबलपुर के सांसद आशीष दुबे ने शहर की विकास परियोजनाओं को लेकर दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से शिष्टाचार भेंट की| इस दौरान सांसद ने केंद्रीय सड़क मंत्रालय द्वारा संचालित व प्रस्तावित सड़क परियोजनाओं को लेकर श्री गडकरी से विस्तृत चर्चा की। चर्चा के दौरान श्री दुबे ने जबलपुर की सड़क संरचना को और अधिक मजबूत, आधुनिक व सुगम बनाने हेतु कई अहम बिंदुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया। विशेष रूप से जबलपुर को राष्ट्रीय राजमार्गों व प्रमुख महानगरों से बेहतर सड़क संपर्क प्रदान करने के लिए आवश्यक प्रस्ताव मंत्री को सौंपे। चर्चा के दौरान सांसद श्री दुबे ने शहर में बढ़ते ट्रैफिक दबाव को कम करने, सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु बायपास, फ्लाईओवर, रिंग रोड और ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम जैसी योजनाओं की आवश्यकता पर बल दिया। केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने प्रस्तुत सुझावों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए मंत्रालय स्तर पर हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। श्री दुबे ने इस मुलाकात को जबलपुर के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया और कहा कि “जबलपुर को प्रगतिशील और आधुनिक महानगर के रूप में विकसित करने हेतु हम लगातार प्रयासरत हैं। जनसहयोग और केंद्र सरकार के सहयोग से यह कार्य और भी तेज़ी से आगे बढ़ेगा।” यह भेंट जबलपुर में बेहतर बुनियादी ढांचे और भविष्य की योजनाओं को मूर्त रूप देने की दिशा में सार्थक रही। सुनील साहू / मोनिका / 11 जुलाई 2025/ 03.13