व्यापार
11-Jul-2025


-इसका लॉट साइज 36 शेयर्स, न्यूनतम निवेश 14,652 रुपए नई दिल्ली,(ईएमएस)। प्राइमरी मार्केट में कई आईपीओ आते हैं। गुरुवार सुबह एक आईपीओ (स्मार्टवर्क कोवर्किंग आईपीओ) की एंट्री हुई। सब्सक्रिप्शन शुरू होने से पहले ग्रे मार्केट में इसका जीएमपी 32 रुपए चल रहा है। मौजूदा प्रीमियम के हिसाब से इस आईपीओ से निवेशकों को 7.86 फीसदी का मुनाफा हो सकता है। इसका इश्यू प्राइस 407 रुपए होगा और मौजूदा प्रीमियम के हिसाब से जीएमपी 439 रुपए हो सकता है। ये मेनबोर्ड कैटेगरी का आईपीओ होने वाला है। इसका सब्सक्रिप्शन गुरूवार को खुलकर 14 जुलाई को बंद होगा। इसके प्राइस बैंड 387 से 407 रुपए, लॉट साइज 36 शेयर्स, न्यूनतम निवेश 14,652 रुपए है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 387 रुपये से 407 रुपये है। इसे खरीदने के लिए 36 शेयर्स लेने होंगे। इसका मतलब है लॉट साइज 36 शेयर्स का है। इसका सब्सक्रिप्शन लेने के लिए कम से कम 14,652 रुपए निवेश करने होंगे। इस आईपीओ के तहत कंपनी ऑफर फोर सेल 33,79,740 इक्विटी शेयर और फ्रेश इश्यू 4,450 मिलियन शेयर इश्यू करेंगे। इस आईपीओ में रिटेल निवेशक 2 लाख रुपए तक बोली लगा सकते हैं। वहीं क्यूआईबी इंवेस्टर्स 1,02,94,668 रुपए तक और एनआईबी इंवेस्टर्स 73,90,764 रुपए तक लगा पाएंगे। जानकारी के मुताबिक इस आईपीओ की अलॉटमेंट 15 जुलाई तक हो सकती है। हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई पुष्टि नहीं की गई है। यह जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है और किसी भी प्रकार से वित्तीय सलाह नहीं है। शेयर खरीदने ये पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर करें। सिराज/ईएमएस 11 जुलाई 2025