व्यापार
11-Jul-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। हाल ही में स्वदेशी कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज़ का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया था। अब इसका बेस स्मार्ट ट्रिम शोरूम में पहुंचने लगा है। इस बार टाटा ने इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में बड़े और आधुनिक बदलाव किए हैं। नए अल्ट्रोज़ स्मार्ट पेट्रोल मैनुअल की एक्स-शोरूम कीमत 6.89 लाख रुपये और आई-सीएनजी वेरिएंट की 7.89 लाख रुपये से शुरू होती है। सीएनजी मॉडल में डुअल सिलेंडर सेटअप दिया गया है, जिसकी वजह से इसकी कीमत पेट्रोल मॉडल से एक लाख रुपये ज्यादा है। पेट्रोल वेरिएंट में 345 लीटर का बूट स्पेस मिलता है जबकि आई-सीएनजी वेरिएंट में यह घटकर 210 लीटर रह जाता है। फीचर्स की बात करें तो स्मार्ट ट्रिम में हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, बॉडी कलर बंपर, फ्लश डोर हैंडल, एलईडी टर्न इंडिकेटर वाला ब्लैक ओआरवीएम और एलईडी टेललाइट्स दी गई हैं। इसमें 16 इंच के स्टील व्हील और 185 सेक्शन टायर भी मिलते हैं। इंटीरियर में चारों पावर विंडो, नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील जिसमें इल्यूमिनेटेड लोगो है, मॉडर्न मैनुअल एसी और रिमोट की के साथ सेंट्रल लॉकिंग जैसी सुविधाएं दी गई हैं। इसमें वही 1.2 लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन है जो 87 बीएचपी और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, जबकि सीएनजी मोड में यह 72 बीएचपी और 103 एनएम देता है। पेट्रोल में 5-स्पीड एएमटी और 6-स्पीड डीसीटी का विकल्प भी उपलब्ध है। सुरक्षा के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी और ईएससी जैसे फीचर्स मिलते हैं और यह भारत की पहली 5-स्टार क्रैश परफॉर्मेंस वाली हैचबैक बनी हुई है। सुदामा/ईएमएस 11 जुलाई 2025