व्यापार
11-Jul-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। यूरोप में टैबलेट सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए वनप्लस कंपनी ने नया वनप्लस पेड लाइट लान्च कर दिया है। इस टैबलेट में 11 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 85.3 प्रतिशत है और आस्पेक्ट रेशियो 16:10 रखा गया है। कंपनी ने इसे ऐरो ब्लू कलर वेरिएंट में पेश किया है और इसकी शुरुआती कीमत करीब 20 हजार रुपये रखी गई है। डिस्प्ले 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है और इसमें आई कंफर्ट मोड भी मौजूद है जो ब्लू लाइट और स्क्रीन फ्लिकर को कम करने में मदद करता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें मीडियाटेक हीलियो जी100 चिपसेट दिया गया है, जो 8जीबी तक की रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसका वजन करीब 530 ग्राम है, जिससे यह हल्का और पोर्टेबल हो जाता है। बैटरी की बात करें तो इसमें 9340 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 33डब्ल्यू फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह टैबलेट एक बार चार्ज करने पर 80 घंटे तक का म्यूजिक, 11 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक और 54 दिनों तक का स्टैंडबाइ टाइम दे सकता है। बेहतर ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए इसमें क्वॉड स्पीकर सिस्टम है, जो हाई-रेस ऑडियो सपोर्ट करता है और ओमनीबियरिंग साउंड फील्ड टेक्नोलॉजी से लैस है। यह टेक्नोलॉजी स्क्रीन की ओरिएंटेशन के हिसाब से साउंड डायरेक्शन को अडजस्ट करती है जिससे वीडियो देखना, गेम खेलना और म्यूजिक सुनना और भी शानदार अनुभव बन जाता है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह टैबलेट आक्सीजनओएस 15.0.1 पर चलता है और इसमें वनप्लस फोन्स के साथ क्लिपबोर्ड शेयरिंग, स्क्रीन मिररिंग और शेयर्ड गैलेरी जैसी सुविधाएं दी गई हैं। बच्चों के लिए भी इसमें खास ध्यान दिया गया है और इसमें वनप्लस किड्स मोड और गूगल किड्स स्पेस जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जो बच्चों के लिए सुरक्षित और मनोरंजक कंटेंट उपलब्ध कराते हैं। सुदामा/ईएमएस 11 जुलाई 2025