नई दिल्ली (ईएमएस)। हुंडई कंपनी ने अपने चीनी पार्टनर बीएआईसी के साथ मिलकर चीन में नई इलेक्ट्रिक एसयूवी हयूदै इलेक्सियो पेश की है। यह गाड़ी एडवांस ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म पर बनी है और दो वेरिएंट में आएगी सिंगल मोटर और डुअल मोटर। सिंगल मोटर वैरिएंट में फ्रंट एक्सल पर 160 केडब्ल्यू (218 पीएस) की मोटर मिलेगी, जबकि डुअल मोटर वर्जन में रियर एक्सल पर 73 केडब्ल्यू (99 पीएस) की अतिरिक्त मोटर लगी होगी, जिससे कुल आउटपुट 233 केडब्ल्यू (317 पीएस) हो जाएगा। सीएलटीसी नॉर्म्स के मुताबिक इसकी दावा की गई रेंज 700 किमी है, जबकि डब्ल्यूएलटीपी के हिसाब से यह लगभग 570 किमी और रियल ड्राइविंग में 500–550 किमी के बीच हो सकती है। एलेक्सियो का डिजाइन बेहद आकर्षक और मॉडर्न है। इसमें पूरी तरह चिकने, घुमावदार बॉडी पैनल, पिक्सल-स्टाइल टेललाइट्स, चौकोर व्हील आर्च, स्पोर्टी एलॉय व्हील, फ्लश डोर हैंडल और रूफ रेल दी गई हैं। इसके डायमेंशन हुंडई टक्सन के बराबर हैं, जिसमें लंबाई 4,615 मिमी, चौड़ाई 1,875 मिमी और व्हीलबेस 2,750 मिमी है। इसकी ऊंचाई 1,675–1,700 मिमी के बीच होगी। इंटीरियर में बड़ा पैनोरमिक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसमें लगभग सभी कंट्रोल टच के जरिए काम करते हैं और फिजिकल बटन लगभग नहीं हैं। सेंटर कंसोल ऊंचा रखा गया है जिसमें दो वायरलेस चार्जिंग पैड, चार कप होल्डर और कई स्टोरेज स्पेस हैं। कुल 29 स्टोरेज पॉइंट इसे बेहद प्रैक्टिकल बनाते हैं। सीटें आरामदायक हैं और पीछे के यात्रियों के लिए अच्छा लेगरूम और हेडरूम भी मिलता है। सुदामा/ईएमएस 11 जुलाई 2025