बलरामपुर(ईएमएस)। जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र से एक युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतक युवक ने अपने किराए के मकान में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार, रोहित गुप्ता अपनी पत्नी के साथ वार्ड क्रमांक 13 में निवास करता था। गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे जब उसकी पत्नी घर के बाहर कुछ काम कर रही थी, तभी रोहित ने कमरे के भीतर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही रामानुजगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। परिजन और परिचित युवक की असमय मौत से सदमे में हैं। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने प्राथमिक बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)11 जुलाई 2025