रांची(ईएमएस)।सावन माह के पहले दिन रांची के विभिन्न शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।यह श्रावण मास 30 दिनों तक चलेगा, जिसमें शिवभक्ति का उत्साह पूरे शहर में देखने को मिल रहा है।पहाड़ी मंदिर, सुरेश्वर धाम, श्री श्री प्राचीन इक्कीसो महादेव धाम (स्वर्णरेखा तट), लिंगेश्वर मंदिर (मधुकम) सहित शहर के सभी प्रमुख शिवालयों को फूल-मालाओं से सजाया गया।सुबह 4 बजे मंदिरों के पट खोल दिए गए।पहाड़ी मंदिर में ओमकारनाथ मिश्र और पिंटू पांडे उर्फ कबीर ने सर्वप्रथम पूजा-अर्चना की। सुबह से शाम तक शिवभक्त कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। भक्तों ने शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र अर्पित किए और घर की सुख-समृद्धि की कामना की।मंदिर समिति की ओर से रुद्राभिषेक, आरती और प्रसाद वितरण का आयोजन भी किया गया।सावन की पहली सोमवारी को हजारों शिवभक्तों की भीड़ पहाड़ी मंदिर में उमड़ने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन और पहाड़ी मंदिर विकास समिति ने व्यापक तैयारियां कर ली हैं। मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर मंदिर परिसर तक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।वहीं 13 जुलाई (रविवार) को श्रद्धालु भोलेनाथ के दर्शन को पहुंचेंगे। 14 जुलाई (सोमवार) को सावन की पहली सोमवारी होगी। इस दिन कांवड़ियों के जत्थे पहाड़ी मंदिर पहुंचेंगे। सुबह 3:30 बजे से दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है।श्रावण मास के विशेष दिनों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन द्वारा रातू रोड दुर्गा मंदिर और हरमू रोड शनिमंदिर के सामने बैरिकेडिंग की गई है। रविवार और सोमवार को इन मार्गों पर वाहनों का आवागमन कठिन हो जाएगा, क्योंकि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सड़कों पर उमड़ने वाली है। कर्मवीर सिंह/11जुलाई/25