लातेहार(ईएमएस)।लातेहार जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव (सत्र 2025-27) 26 जुलाई को होगा। चुनाव अधिकारी अनिल ठाकुर, संतोष रंजन व गणेश प्रसाद ने शुक्रवार को चुनाव प्रक्रिया की तिथि की घोषणा कर दी है।मतदाता सूची का प्रकाशन 14 जुलाई को होगा।जबकि 16 व 17 जुलाई को नामांकन प्रत्र की ब्रिकी होगी और भरे हुए नामांकन जमा भी लिये जायेंगे।तय कार्यक्रम के अनुसार, 18 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। अगले दिन 19 जुलाई को सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं।इसी दिन दोपहर बाद उम्मीदवारों के नामों की फाइनल सूची जारी की जाएगी। 26 जुलाई को सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक मतदान होगा। उसी दिन दोपहर ढाई बजे से मतपत्रों की गिनती की जायेगी।शाम तक परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी। कर्मवीर सिंह/11जुलाई/25