क्षेत्रीय
11-Jul-2025


रायपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ में जारी बारिश के बीच उपार्जन और संग्रहण केंद्रों में रखा लाखों टन धान भीगने और सड़ने की स्थिति पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने राज्य की विष्णुदेव सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। उन्होंने इसे सरकार की अकर्मण्यता और घोर लापरवाही का नतीजा बताते हुए कहा कि अभी तक राज्य के 27 जिलों में पिछले खरीफ सीजन में समर्थन मूल्य पर खरीदा गया धान पड़ा हुआ है, जिसकी न तो समय पर मिलिंग हुई और न ही परिवहन।दीपक बैज ने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय धान का 72 घंटे के भीतर परिवहन सुनिश्चित करने का जो नियम था, उसे वर्तमान भाजपा सरकार ने बदल दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि जानबूझकर मिलिंग की दरें कम कर दी गईं, जिससे मिलर्स पीछे हटे और धान केंद्रों में ही पड़ा-पड़ा सड़ने लगा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान से तैयार चावल को केंद्रीय पूल में लेने से इनकार कर दिया, जिससे राज्य सरकार के सामने निस्तारण का संकट खड़ा हो गया। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी-शाह की अधिनायकवादी राजनीति और दलीय चाटुकारिता के कारण केंद्र और राज्य के बीच समन्वय नहीं बन पा रहा है। दीपक बैज ने कहा कि राज्य सरकार ने अतिरिक्त धान को खुले बाजार में बेचने का प्रयास किया, लेकिन इसमें भी भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार ने 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदे गए धान को, जिसकी कुल लागत 3822 रुपये प्रति क्विंटल तक बैठती है, मात्र 1900 रुपये बेस प्राइस पर नीलामी करने की कोशिश की। बावजूद इसके अब तक सारा धान नीलाम नहीं हो पाया है और लाखों टन धान अभी भी सोसाइटियों में सड़ रहा है। बैज ने भाजपा पर सहकारिता और किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की सहकारी समितियां सरकार की असफल नीतियों के कारण आर्थिक संकट में फंस गई हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि छत्तीसगढ़ के किसानों से उपजाया गया चावल एफसीआई के गोदामों में क्यों नहीं रखा जा रहा, जबकि कोयला, आयरन, बॉक्साइट और अन्य संसाधनों के लिए केंद्र को छत्तीसगढ़ चाहिए? दीपक बैज ने कहा कि भाजपा की दुर्भावनापूर्ण नीतियों के चलते राज्य की सहकारी समितियां तबाही के कगार पर हैं और इसका खामियाजा किसान भुगत रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि छत्तीसगढ़ का किसान इस उपेक्षा को कभी नहीं भूलेगा और भाजपा को इसका जवाब जरूर देगा। सत्यप्रकाश(ईएमएस)11 जुलाई 2025