बीजिंग(ईएमएस)। चीन अमेरिका जैसे देश को भी आंखें तरेर रहा है, वो एक ऐसी चीज़ के घबराया हुआ है, जिसका तोड़ उसके पास है ही नहीं। वो अपने सरकारी अफसरों को हिदायत दे रहा है कि दिल लगाने से पहले जरा जांच-पड़ताल कर लें। साफ तौर पर सरकारी चेतावनी दी गई है कि कर्मचारियों को किसी से भी रोमांस को लेकर सावधानी रहने की जरूरत है ताकि वे मोहब्बत के चक्कर में देश से गद्दारी न कर बैठें। चीनी मंत्रालय का कहना है कि राजनयिक, वैज्ञानिक, शिक्षक और खासकर विदेशों में पढ़ाई कर रहे छात्र, जो संवेदनशील जानकारी रख सकते हैं, उन्हें इन तरीकों के पहले निशाने पर रखा जाता है। चीन ने सिर्फ खूबसूरत औरतें ही नहीं आकर्षक मर्दों के आकर्षण के प्रति सचेत रहने के लिए कहा है। एमएसएस ने वीचैट पोस्ट में बताया कि कैसे कुछ लोग पूरी तरह विवश हो कर सरकारी गोपनीयता खोल बैठते हैं। ये चेतावनी दी गई है कि हनीट्रैप में कहीं आम जीवन और ऑनलाइन चैटर्स भी शामिल हो सकते हैं। चीन का राज्य सुरक्षा मंत्रालय ने हाल ही में एक सख्त चेतावनी जारी की है। ये चेतावनी सुंदर और आकर्षक विदेशी जासूसों को लेकर है। सोशल मीडिया पर अपनी नई वीचैट अकाउंट के माध्यम से एमएसएस ने बताया कि विदेशी जासूस अपने फायदे के लिए मजबूत वैवाहिक, आर्थिक या प्रेम संबंधों के रूप में आते हैं। वो अपने मायाजाल में फंसाकर सेंसिटिव इंफॉर्मेशन उड़ा ले जाते हैं। इसके उदाहरण के तौर पर ली सी नाम के शख्स की कहानी बताई जा रही है। उसे एक विदेशी नाइटक्लब में बेहद खूबसूरत और आकर्षक लड़की के जरिये फंसाया गया। लड़की उसे अदाओं के जाल में फंसाकर बिस्तर तक ले गई और फिर उसकी तस्वीरों और वीडियो से ब्लैकमेल करके उसे जासूसी के लिए मजबूर किया गया। चीन अपने नागरिकों को सतर्क कर रहा है कि ये सिर्फ ऑफलाइन ही नहीं ऑनलाइन भी हो सकता है। ऐसे में बेहतर है कि अनजान लोगों, अनजान वाई फाई नेटवर्क से बचकर रहे और किसी तरह के राज़ को बेवजह छिपाएं नहीं। वीरेंद्र/ईएमएस/11जुलाई2025