कीव(ईएमएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि वे आगामी सोमवार को रूस को लेकर एक ‘बड़ा ऐलान’ करेंगे। इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा, मैं पुतिन से खुश नहीं हूं। वह बहुत से लोगों को मार रहा है। ट्रंप के ये बयान उस वक्त आया जब यूक्रेन के एक खुफिया अधकारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यूक्रेन की राजधानी कीव गुरुवार सुबह उस वक्त दहल गई जब देश की टॉप सुरक्षा एजेंसी एसबीयू के एक अफसर को सरेआम गोली मार दी गई। यह हत्या कथित रूप से एक सोची-समझी साजिश थी, जिसकी जांच अब पूरी गंभीरता से की जा रही है। घटना राजधानी कीव के एक अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स के बाहर हुई। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी वारदात कैद हो गई, जिसका वीडियो अब स्थानीय टेलीग्राम चैनलों पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स दो बैग्स के साथ अपार्टमेंट से निकलकर अपनी कार की ओर बढ़ता दिखता है। तभी एक नकाबपोश हमलावर उसके करीब आता है और फायरिंग कर देता है।कीव पुलिस के मुताबिक पीड़ित की मौत मौके पर ही हो गई थी। उनके शरीर पर गोली के निशान पाए गए। एसबीयू (यूक्रेन की खुफिया एजेंसी) ने पुष्टि की है कि मारे गए शख्स उनके ही एक अधिकारी थे, लेकिन सुरक्षा कारणों से उनकी पहचान उजागर नहीं की गई है। कीव पुलिस ने इसे टारगेटेड किलिंग मानते हुए हत्यारे की पहचान और गिरफ्तारी के लिए अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि वह अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर इस केस को देख रही है और कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। एसबीयू यूक्रेन की वही एजेंसी है, जिसने कुछ दिनों पले रूस के सैन्य ठिकानों पर ‘ऑपरेशन स्पाइडरवेब‘ नाम से एक बड़े ड्रोन हमले को अंजाम दिया था। इस हमले में रूस के दर्जनों फाइटर जेट और स्ट्रैटेजिक बमवर्षक विमान तबाह कर दिए गए थे। यह यूक्रेन की सबसे बड़ी खुफिया सफलता मानी गई थी और रूस के लिए एक बड़ी शर्मिंदगी। रिपोर्ट के मुताबिक कुछ दिनों पहले सूत्रों ने कहा था कि एसबीयू ने ही रूस के लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव की हत्या की थी, जिन पर रासायनिक हथियारों के प्रयोग का आरोप था। ऐसे में माना जा रहा है कि गुरुवार की हत्या भी यूक्रेन-रूस संघर्ष में पलटवार हो सकती है। इस बीच सोमवार को मास्को के एक बेहद आलीशान इलाके में खड़ी टेस्ला कार में रूस के कैबिनेट मंत्री रोमन स्टारोवोइत की लाश मिली, तो रूस भर में सन्नाटा पसर गया। 53 साल के इस पूर्व गवर्नर की मौत से जुड़े सवाल सिर्फ उनके जीवन को नहीं, बल्कि पूरे क्रेमलिन के मौजूदा तंत्र को सवालों के घेरे में खड़ा कर रहे हैं। स्टारोवोइत कुछ ही घंटे पहले राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आदेश पर बर्खास्त किए गए थे। इसके बाद खबर आई कि उन्हें ओडिंत्सोवो जिले में, जहां कई रसूखदार रूसी अधिकारी रहते हैं, गोली लगी हालत में मृत पाया गया। वीरेंद्र/ईएमएस/11जुलाई2025