अंतर्राष्ट्रीय
11-Jul-2025


लौहार,(ईएमएस)। पाकिस्तानी अभिनेत्री-मॉडल हुमैरा असगर अली की मौत एक पहेली बन गई है। उनका शव कराची स्थित उनके घर से बरामद किया गया, जो करीब नौ महीने तक सड़ता रहा था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और डिजिटल साक्ष्यों से कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, शव के कई हिस्सों से मांस गायब था, हड्डियां छूने से टूट रही थीं, मस्तिष्क पूरी तरह सड़ चुका था और जोड़ों से कार्टिलेज गायब था। शव की इतनी बुरी हालत थी कि उसकी पहचान करना भी नामुमकिन था। हुमैरा के मोबाइल से अंतिम आउटगोइंग कॉल अक्टूबर 2024 में किया गया था और उनके वॉट्सऐप का लास्ट सीन 9 अक्टूबर का था। इन तथ्यों के आधार पर अनुमान लगा है कि उनकी मौत करीब नौ महीने पहले ही हो गई थी। पुलिस सर्जन डॉ. सुमैया सैयद ने कहा है कि शव की खराब हालत के कारण मौत का सही कारण पता लगाना संभव नहीं है। हालांकि, डीएनए प्रोफाइलिंग और टॉक्सिकोलॉजी रिपोर्ट से आगे की जानकारी मिल सकती है, जिसके लिए बाल, कपड़े और खून के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। बात दें कि हुमैरा की बिजली अक्टूबर 2024 में बिल न भरने के कारण काट दी गई थी। अदालत के आदेश पर फ्लैट खाली कराने पहुंची पुलिस और कोर्ट अधिकारियों की टीम को हुमैरा का शव फर्श पर मिला। बताया जा रहा है कि वह पिछले सात सालों से अकेले उसी फ्लैट में रह रही थीं और पड़ोसियों से ज़्यादा बात नहीं करती थीं। उनका फ्लैट मालिक के साथ किराए को लेकर विवाद भी चल रहा था। शुरुआती रिपोर्टों के विपरीत, हुमैरा के भाई नवीद असगर कराची पहुंचे और शव ले गए। उन्होंने मीडिया से अफवाहें न फैलाने की अपील कर बताया कि हुमैरा ने पिछले कई वर्षों से परिवार से दूरी बना रखी थी। हुमैरा ने पाकिस्तानी शो तमाशा घर और फिल्म जलेबी में काम किया था। आशीष दुबे / 11 जुलाई 2025