वाशिंगटन (ईएमएस)। अब्राहम अकॉर्ड, जो 2020 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में इजरायल और कुछ इस्लामिक देशों के बीच संबंधों को सामान्य करने के लिए शुरू हुआ था, अब विस्तार की ओर अग्रसर है। मॉरिटानिया, एक अरब लीग सदस्य और उत्तर-पश्चिमी अफ्रीका का एक बड़ा मुस्लिम देश, इस अकॉर्ड में शामिल होने वाला पांचवां मुस्लिम राष्ट्र बन सकता है। यह कदम इस्लामिक दुनिया में बड़ी हलचल पैदा कर सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, मॉरिटानिया के नेता की व्हाइट हाउस में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात हो सकती है। यह मुलाकात अमेरिका-अफ्रीका शिखर सम्मेलन से अलग होगी और इसमें मॉरिटानिया के अकॉर्ड में शामिल होने का फैसला हो सकता है। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अकॉर्ड के विस्तार की कई बार बात की है। हाल ही में उन्होंने सीरिया से सभी आर्थिक प्रतिबंध हटा दिए हैं और सीरियाई नेता अहमद अल शारा से मुलाकात भी की थी, जिसे सीरिया को अकॉर्ड में लाने की एक पहल माना जा रहा है। लेबनान के भी इजरायल के साथ संबंध बेहतर करने की दिशा में कदम उठाने की चर्चा है। आशीष दुबे / 11 जुलाई 2025