11-Jul-2025
...


- महुआ में दिखे तेज प्रताप के बगावती तेवर, नए झंडे के साथ की रैली पटना,(ईएमएस)। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से निष्कासित तेज प्रताप यादव नए अंदाज में महुआ विधानसभा क्षेत्र पहुंचे और चुनाव का बिगुल फूंक दिया। इस दौरान तेज प्रताप की गाड़ी पर लगा आरजेडी का झंडा गायब था। वह गाड़ी पर नया झंडा लगाकर महुआ पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह किसी के वश में रहने वाले नहीं है और जनता के फैसले के मुताबिक खुद अपना अगला फैसला लेंगे। उन्होंने कहा कि वह महुआ में मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने आए थे। हमने चुनाव के दौरान महुआ को मेडिकल कॉलेज देने का वादा किया था। हमारे मैनिफेस्टो में यह बात थी तो हमने वादा निभाते हुए क्षेत्र को मेडिकल कॉलेज दे दिया है। अब इंजीनियरिंग कॉलेज देना है। हम जो वादे करते हैं, उसे निभाते हैं। तेज प्रताप ने कहा कि हम जनता के बस में रहने वाले लोग हैं। जनता जैसा चाहेगी, वैसा करेंगे। जहां से जनता की मांग होगी, वह वहां से चुनाव लड़ेंगे। किस पार्टी से लड़ेंगे, यह बाद की बात है। बता दें तेज प्रताप यादव 2015 से महुआ से विधायक रहे हैं। 24 मई को तेज प्रताप ने अनुष्का यादव के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर दावा किया था कि दोनों 12 साल से रिलेशनशिप में हैं। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद उन्होंने इसे डिलीट कर दिया था और सफाई दी थी कि उनका अकाउंट हैक किया गया है। इस घटना के बाद आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था। उन्होंने तेज प्रताप के व्यवहार को पारिवारिक और सामाजिक मूल्य के अनुकूल नहीं बताया था। सिराज/ईएमएस 11जुलाई25