11-Jul-2025


क्षेत्रीय लोगों ने जताया विरोध, तब जाकर रुकी कटाई जबलपुर, (ईएमएस)। कचनार सिटी स्थित कचनार क्लब में हरे भरे पेड़ों की कटाई के बाद क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है. आरोप है की कचनार क्लब के संचालक ने बिना अनुमति के पेड़ों की कटाई करा दी है. लोगों ने जब सवाल किया तो उन्हें अवगत कराया गया की नगर निगम प्रशासन की अनुमति के बाद पेड़ काटे गये हैं. लेकिन कोई दस्तावेज नहीं दिखाए गये. शिव मंदिर दर्शन करने पहुंचे लोगों ने जब कटाई देखी तो विरोध किया। भीड़ बढ़ती देख आनन-फानन में कटाई का काम बंद करवा दिया गया। प्रशासनिक संबंधों की धमकी- स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि क्ल्ब के नाम पर नियमों को ताक पर रखकर सार्वजनिक जगहों का उपयोग किया जा रहा है। शादी-ब्याह के सीजन में क्लब में एक साथ चार-चार बड़े आयोजन होने पर कचनार सिटी की सड़कों पर घंटों ट्रैफिक जाम लगा रहता है। पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं होती, लोग अपने वाहन बीच सड़क पर ही खड़े कर देते हैं, जिससे आम नागरिकों और आपात सेवाओं तक को परेशानी उठानी पड़ती है। स्थानीय निवासियों ने कलेक्टर और नगर निगम कमिश्नर से मांग की है कि हरे-भरे वृक्षों की कटाई जैसे अपराध पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाए। सुनील साहू / मोनिका / 11 जुलाई 2025/ 06.12