क्षेत्रीय
11-Jul-2025
...


नारायणपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ में एक ओर जहां सुरक्षाबलों का नक्सल उन्मूलन अभियान तेज़ी से जारी है, वहीं दूसरी ओर सरकार की पुनर्वास नीति भी असर दिखा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को नारायणपुर जिले में 22 नक्सलियों ने मुख्यधारा से जुड़ते हुए आत्मसमर्पण किया। सरेंडर करने वालों में 8 महिला नक्सली भी शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के समक्ष आत्मसमर्पण करने वाले ये सभी नक्सली अबूझमाड़ क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय थे और आमदई, नेलनार व कुतुल एरिया कमेटी से जुड़े हुए थे। सूत्रों के अनुसार, पुलिस के बढ़ते दबाव, सीनियर नक्सली कमांडरों के मारे जाने और विकास की रोशनी से प्रभावित होकर इन नक्सलियों ने हथियार छोड़ने का निर्णय लिया। ये नक्सली संगठन में रहकर आईईडी प्लांट करने, पुलिस मूवमेंट पर नजर रखने, जनताना सरकार का विस्तार करने जैसी गतिविधियों में लिप्त थे। पुलिस के मुताबिक, इन सभी पर कुल 37 लाख 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। सत्यप्रकाश(ईएमएस)11 जुलाई 2025