ग्वालियर ( ईएमएस ) | खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के उद्देश्य से जिले में लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर गई खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीमों द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों पर निरीक्षण कर नमूने लिए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश गुप्ता द्वारा सागरताल चौराहा स्थित निशा बीवरेज का निरीक्षण करते हुए बिसलेरी पैक्ड ड्रिंकिंग वाटर का नमूना लिया गया। इसी तरह खाद्य सुरक्षा अधिकारी सतीश शर्मा ने शताब्दीपुरम क्षेत्र में स्थित बजरंग कैफे का निरीक्षण कर चाय एवं बेसन के नमूने लिए। सभी संकलित नमूनों को जाँच के लिये राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा जाएगा। जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत संबंधित प्रतिष्ठानों के विरुद्ध आवश्यक विधिसंगत कार्यवाही की जाएगी