एक कैरेक्टर ने निहंग सिखों जैसे कपड़े पहन रखे ओटावा,(ईएमएस)। कनाडा के सरे में मशहूर भारतीय कॉमेडियन कपिल शर्मा के नए रेस्तरां कैप्स कैफे पर गोलीबारी की घटना हुई है। इस हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली है, जो भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़ा है। कनाडाई पत्रकार बताया कि लड्डी कपिल के एक कॉमेडी शो में की गई कुछ टिप्पणियों से कथित तौर पर आहत था, इसकारण कैप्स कैफे पर गोली चलाई। पत्रकार के अनुसार, खालिस्तानी समूह हमले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, लेकिन वास्तविकता यह है कि लड्डी लंबे समय से खालिस्तानी आतंकवादी संगठन का सदस्य रहा है और इस तरह की हिंसा उसका तरीका रहा है। पत्रकार ने घटना को राजनीतिक रूप से प्रेरित आतंकवादी हमला बताया, जिसका उद्देश्य कनाडा में भारतीय समुदाय को डराना है। वहीं इस पूरे मामले में खालिस्तानी आंतकी हरजीत सिंह लाडी का बयान सामने आया है। आंतकी लाडी ने बताया कि कपिल शर्मा शो पर एक पार्टिसिपेंट ने निहंग सिखों का मजाक उड़ाया था। उसने निहंगों के पहनावे और व्यवहार पर टिप्पणी की थी। इस तरह से कपिल ने सिख समुदाय की भावनाओं का मजाक उड़ाया था। लाडी ने कहाकि कॉमेडी की आड़ में धर्म का मजाक बर्दाश्त नहीं। हरजीत सिंह बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़ा हुआ है। उसने कॉमेडियन के कैफे पर गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है। लाडी ने कहाकि उसने बीकेआई के एक अन्य साथी तूफान सिंह के साथ मिलकर हमले को अंजाम दिया। हरजीत सिंह लाडी एनआईए की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है। बता दें कि कनाडाई सरकार बीकेआई को एक आतंकी संगठन मानती है। हमले का पूरा मामला: कपिल और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने सरे में कैप्स कैफे नाम से अपना पहला इंटरनेशनल रेस्तरां खोला था। 7 जुलाई को भव्य उद्घाटन के बाद, बुधवार रात करीब 1:50 बजे अज्ञात हमलावरों ने कैफे पर कई राउंड गोलियां चलाईं। सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति को कार से कैफे की खिड़कियों पर लगभग 9 से 12 राउंड गोलियां चलाते हुए देखा गया। घटना के समय स्टाफ अंदर मौजूद था, लेकिन गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने जांच शुरू हमलावरों की तलाश जारी है। यह पहली बार नहीं है जब कनाडा में भारतीय या पंजाबी मूल के व्यवसायों को निशाना बनाया गया हो। हाल के महीनों में सरे शहर में हिंदू समुदाय से जुड़े अन्य व्यवसायों और मंदिरों पर भी हमले की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे भारतीय समुदाय में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। आशीष दुबे / 11 जुलाई 2025