हाथरस (ईएमएस)। कोतवाली हाथरस क्षेत्र के रमनपुर मोहल्ले में शुक्रवार को एक महिला ने गृहकलेश के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया, वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजेश नामक व्यक्ति का उसकी पत्नी शकुंतला से किसी बात को लेकर मामूली कहासुनी हो गई थी। कहासुनी के बाद शकुंतला ने आवेश में आकर कमरे में फांसी लगा ली। जब परिजनों ने उसे इस हालत में देखा तो आनन-फानन में महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। ईएमएस / 11/07/2025