हाथरस (ईएमएस)। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर शहर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं फोकस अल्ट्रासाउंड सेंटर के डायरेक्टर डॉ. विकास कुमार शर्मा ने आचार्य पार्वती वल्लभ, आचार्य राम वल्लभ, सीपू महाराज एवं दिनेश गुरु (नवग्रह मंदिर) के चरणों में पहुंचकर श्रद्धा अर्पित की।उन्होंने गुरुजनों को जय राधे का पटका, पगड़ी, पुष्पमाला, मिष्ठान्न व फल आदि भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। डॉ. शर्मा ने कहा कि “गुरु हमारे जीवन की नैया को पार लगाने वाले होते हैं। वे सही-गलत का बोध कराते हैं, कठिन समय में मार्गदर्शन देते हैं और अपने अनुभवों से जीवन जीने की समझ देते हैं।”उन्होंने कहा कि आज के युग में भी गुरु का महत्व वही है, जो प्राचीन काल में था। गुरु ही जीवन के सच्चे मार्गदर्शक होते हैं। डॉ. शर्मा की इस पहल ने गुरु-शिष्य परंपरा को सम्मान देने का भावपूर्ण उदाहरण प्रस्तुत किया। ईएमएस / 11/07/2025