मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में कलर्स के रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ में नजर आई रीम शेख ने अपनी ख्वाहिश बताई है। उन्होंने बताया कि वह प्राइम वीडियो के चर्चित रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ में हिस्सा लेने की ख्वाहिश रखती हैं। हाल ही में ‘द ट्रेटर्स’ में रीम की दोस्त और मशहूर एक्ट्रेस जन्नत जुबैर नजर आई थीं और दर्शकों ने उन्हें खूब पसंद किया था। रीम ने बताया कि उन्होंने ये शो जन्नत की वजह से देखना शुरू किया और फिर खुद भी इसकी कहानी और खेल में दिलचस्पी लेने लगीं। रीम से जब पूछा गया कि अगर उन्हें मौका मिले तो क्या वे इस शो में हिस्सा लेना चाहेंगी, तो उन्होंने झट से कहा कि हां, बिल्कुल। रीम ने साफ कहा कि यह पहला रियलिटी शो है जिसके लिए उन्होंने बहुत पॉजिटिव होकर ‘हां’ कहा है क्योंकि उन्हें इसका कॉन्सेप्ट और खेल दोनों ही बेहद दिलचस्प और मजेदार लगता है। उन्होंने कहा कि किसी दिन वह जरूर इसका हिस्सा बनना चाहेंगी। हालांकि, इसी बातचीत में रीम शेख ने यह भी बताया कि उन्होंने ‘बिग बॉस’ जैसे बड़े और लोकप्रिय शो का ऑफर क्यों ठुकरा दिया। रीम ने हंसते हुए कहा कि वह खुद मानती हैं कि वह ‘बिग बॉस’ के लिए बनी ही नहीं हैं। उनके मुताबिक, अगर वह ‘बिग बॉस’ में गईं तो केवल दो ही चीजें हो सकती हैं—या तो वह बैठकर बहुत रोएंगी या फिर बहुत झगड़ा करेंगी। उन्होंने कहा कि उनका कोई बीच का रास्ता नहीं है। या तो वह इतना रोएंगी कि ‘बिग बॉस’ वाले खुद ही उन्हें शो से बाहर निकाल देंगे, या फिर इतना झगड़ा करेंगी कि प्रोड्यूसर उन्हें फिनाले तक शो में बनाए रखेंगे। रीम ने साफ कहा कि इसीलिए उन्होंने ‘बिग बॉस’ करने से इनकार कर दिया है। रीम शेख का ये साफ और बेबाक अंदाज उनके फैंस को भी खूब पसंद आता है। जहां वह ‘द ट्रेटर्स’ जैसे रणनीति और दिमाग के खेल में खुद को आजमाने को तैयार दिखती हैं, वहीं ‘बिग बॉस’ जैसे इमोशनल और विवादित माहौल में जाने से साफ इंकार कर देती हैं। सुदामा/ईएमएस 12 जुलाई 2025