मनोरंजन
12-Jul-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। अपकमिंग फिल्म ‘लकड़बग्घा 2 – द मंकी बिजनेस’ की कास्ट में अब बॉलीवुड अभिनेत्री सारा जेन डियास शामिल हो गई हैं। सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह खबर खुद अभिनेता और निर्माता अंशुमन झा ने साझा की है। सारा ने इस फिल्म से जुड़ने को लेकर अपनी खुशी जताते हुए कहा कि उन्हें ‘लकड़बग्घा’ का पहला पार्ट बेहद पसंद आया था। उन्होंने कहा “जब मैंने सुना कि यह फिल्म एक ऐसे यूनिवर्स का हिस्सा है जिसमें जानवरों से प्यार करने वाला एक हीरो है, और अब यह कहानी आगे बढ़ रही है, तो मैं बहुत उत्साहित हो गई। ऐसी फिल्में बहुत कम मिलती हैं जो एक्शन के साथ कोई अच्छा मकसद भी दिखाएं, जिसमें बेजुबान जानवरों की रक्षा करना शामिल हो।”सारा ने आगे बताया कि यह प्रोजेक्ट उनके लिए एक सपना सच होने जैसा है। “मैं लंबे समय से ऐसा रोल करना चाहती थी जिसमें एक्शन हो और जो मेरे अभिनय के दायरे को बढ़ाए। मुझे खुशी है कि अंशुमन ने मुझ पर भरोसा किया और मुझे इस टीम का हिस्सा बनाया। बाकी कलाकारों और टेक्निकल टीम के साथ जुड़कर अच्छा लग रहा है। यह एक बहुत ही खास सफर है।” निर्माता और अभिनेता अंशुमन झा ने भी सारा की तारीफ करते हुए लिखा कि उनकी मौजूदगी से टीम और मजबूत हो गई है। उन्होंने कहा “सारा की ताकत, सादगी और गहराई उन्हें ‘लकड़बग्घा’ की दुनिया के लिए एकदम सही बनाती है। वह पर्दे पर एक शांत लेकिन जबरदस्त असर लेकर आती हैं। इस बार सिर्फ हमारी टीम वापस नहीं आई है, बल्कि और भी ज्यादा मजबूत, दमदार और गहराई से भरी हुई है। रिद्धि के बाद अब सारा के आने से हमारी कहानी में भावनाएं भी बढ़ी हैं और इसकी पहुंच भी।” ‘लकड़बग्घा 2 – द मंकी बिजनेस’ की शूटिंग इस समय चल रही है। मेकर्स की योजना इसे इसी साल सर्दियों में रिलीज करने की है। फिल्म में एक बार फिर अंशुमन झा और रिद्धि डोगरा की जोड़ी नजर आएगी। इनके अलावा मार्शल आर्ट एक्सपर्ट सनी पांग भी अहम भूमिका में दिखेंगे। बता दें कि ‘लकड़बग्घा’ का पहला भाग 13 जनवरी 2023 को रिलीज हुआ था। यह फिल्म एक एनिमल-लवर और सतर्क नागरिक की कहानी थी जो कोलकाता में जानवरों की तस्करी के खिलाफ लड़ता है। इसे दर्शकों ने इसके अनोखे थीम और एक्शन सीन्स के लिए सराहा था। फिल्म ने इंटरनेशनल लेवल पर भी पहचान बनाई और जुलाई 2023 में इसका प्रीमियर जर्मनी के स्टटगार्ट में हुए 20वें इंडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ था। अब सीक्वल के आने से उम्मीदें और बढ़ गई हैं। सुदामा/ईएमएस 12 जुलाई 2025