मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ के नए आउटफिट ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है। हाल ही में नेहा ने अपने बेंगलुरु कॉन्सर्ट के पहले की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। इसमें उन्होंने सफेद टॉप के ऊपर नीली ब्रा पहनी हुई थी और साथ में डबल पैंट्स - एक ब्लू ट्रैक पैंट के ऊपर ग्रे पैंट पहनी थी। नेहा के इस अतरंगी लुक पर फैंस दो धड़ों में बंट गए। कुछ लोगों को उनका यह फैशन स्टेटमेंट पसंद आया तो कई यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। कुछ लोगों ने उन्हें इंडस्ट्री की नई उर्फी जावेद तक कह डाला। एक यूजर ने लिखा “नेहा के इस आउटफिट का कोई मतलब नहीं है।” दूसरे ने तंज कसते हुए कहा – “इसका दिमाग खराब हो गया है।” कुछ नेहा की डबल पैंट्स पर भी सवाल उठाते दिखे “इतनी गर्मी में कोई ऐसे कैसे पहन सकता है?” हालांकि नेहा के कई फैंस ने उनके स्टाइल को सपोर्ट भी किया और लिखा – “नेहा हमेशा कुछ अलग करती है और यही उसकी खूबसूरती है।” नेहा कक्कड़ पहले भी अपने फैशन और बोल्ड ड्रेसिंग को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं। वैसे भी नेहा हाल के महीनों में विवादों में रही हैं। मेलबर्न कॉन्सर्ट में देर से पहुंचने का मामला खूब उछला था, जिसमें आयोजकों ने उन पर गैर-जिम्मेदाराना रवैया अपनाने का आरोप लगाया था। नेहा ने भी आयोजकों पर जवाबी आरोप लगाए थे। फिलहाल नेहा भारत में चल रहे अपने कई म्यूजिकल कॉन्सर्ट्स में बिजी हैं। इस वक्त वह बेंगलुरु में परफॉर्म करने की तैयारियों में जुटी हुई हैं। बता दें कि सिंगर नेहा कक्कड़ सिर्फ अपनी गायकी नहीं, बल्कि अपने अलग और बोल्ड फैशन सेंस के लिए भी चर्चा में रहती हैं। अक्सर उनके लुक्स फैंस को इंस्पायर करते हैं। सुदामा/ईएमएस 12 जुलाई 2025