मुंबई (ईएमएस)। रियलिटी शो द ट्रेटर्स के पहले सीजन की विजेता बनीं उर्फी जावेद को मिली प्राइज मनी को उन्होंने परिवार, दोस्तों और परिचितों को आईफोन गिफ्ट करने में उडा दिए। उर्फी जावेद ने बेबाक अंदाज में बताया कि उन्होंने अपनी जीती हुई प्राइज मनी कहां खर्च की। जब उनसे पूछा गया कि लाखों रुपये जीतने के बाद उन्होंने उसका क्या किया, तो उर्फी ने हंसते हुए कहा कि उसका तो कब का हिसाब हो गया। उन्होंने बताया कि उन्हें कट-फटाकर करीब 22–23 लाख रुपये मिले थे, जिसमें से उन्होंने 10–12 आईफोन खरीदकर अपने दोस्तों, परिवार और जान-पहचान वालों को गिफ्ट कर दिए। इसके बाद जो पैसे बचे, वह भी उन्होंने पार्टी और दारू में ही खर्च कर दिए। उन्होंने कहा कि उनके पास पैसे टिकते ही नहीं हैं और अगर वह इतनी लापरवाह न होतीं तो मुंबई में उनका खुद का घर होता। बातचीत में उन्होंने यह भी माना कि वह कोई सोना-चांदी या कोई महंगी चीजें नहीं खरीदतीं, बल्कि यूं ही मस्ती में पैसे उड़ा देती हैं। उर्फी ने हंसते हुए कहा कि अब बोलते-बोलते उन्हें एहसास हो रहा है कि उन्होंने कहां-कहां पैसे उड़ा दिए और खुद भी नहीं समझ पाईं कि पैसे कब और कैसे खत्म हो गए। वहीं शो में उर्फी के साथ प्राइज मनी शेयर करने वाली निकिता लूथर ने भी अपनी कहानी बताई। पोकर प्लेयर निकिता ने कहा कि उनके हिस्से की पूरी रकम द ट्रेटर्स शो के लिए कपड़े खरीदने में ही चली गई। उन्होंने कहा कि स्टाइल और थीम के मुताबिक आउटफिट्स लेना जरूरी था और उसी में सब खर्च हो गया। दोनों ने शो के फिनाले में साथ मिलकर शानदार रणनीति बनाई थी। उर्फी ने पहले पूरव झा को बाहर कराया और फिर हर्ष गुजराल को भी खेल से निकलवाया। फिनाले में उर्फी ने आखिरी मौके पर चालाकी से गेम पलट दिया और द ट्रेटर्स के पहले सीजन की विजेता बन गईं। निकिता भी उनके साथ आखिरी तक खेलीं और दोनों ने जीत की रकम आपस में बांटी। बातचीत में दोनों ने बताया कि शो के दौरान उन्हें अलग-अलग मुश्किल फैसले लेने पड़े और अंत तक एक-दूसरे का भरोसा जीतकर ही वे आगे बढ़ीं। सुदामा/ईएमएस 12 जुलाई 2025