नई दिल्ली (ईएमएस)। लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज़ और फील्डर जो रूट ने भारत के खिलाफ खेलते हुए एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। भारत की पारी के दौरान करुण नायर का एक शानदार कैच स्लिप में लपकते ही रूट टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा आउटफील्ड कैच लेने वाले खिलाड़ी बन गए। इस कैच के साथ रूट के नाम अब 211 टेस्ट कैच हो गए हैं, जिससे उन्होंने भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया। द्रविड़ के नाम 210 कैच दर्ज हैं और वे अब इस सूची में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन का यह कैच तब आया जब इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने करुण नायर को शॉर्ट लेंथ गेंद फेंकी, जिस पर नायर असहज दिखे और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप की दिशा में गई। पहली स्लिप में खड़े रूट ने एक हाथ से शानदार कैच लपक लिया। हालांकि तीसरे अंपायर ने इसे बारिकी से जांचा, लेकिन अंत में कैच को वैध करार दिया गया। यह कैच न सिर्फ मैच में अहम था बल्कि रूट के करियर के लिए भी ऐतिहासिक बन गया। जो रूट ने केवल फील्डिंग में ही नहीं बल्कि बल्लेबाज़ी में भी कमाल किया है। लॉर्ड्स टेस्ट में उन्होंने अपना 37वां टेस्ट शतक भी जमाया। इस उपलब्धि के साथ वह टेस्ट क्रिकेट के सर्वकालिक शतक लगाने वालों की सूची में पांचवें नंबर पर हैं। उनसे आगे केवल सचिन तेंदुलकर (51 शतक), जैक्स कैलिस (45), रिकी पोंटिंग (41) और कुमार संगकारा (38) हैं। खास बात यह भी है कि रूट ने लॉर्ड्स के मैदान पर लगातार तीसरा टेस्ट शतक लगाया है। इससे पहले उन्होंने यहां 143 और 103 रन बनाए थे। इस तरह वे जैक हॉब्स और माइकल वॉन के बाद लॉर्ड्स में लगातार तीन टेस्ट शतक लगाने वाले केवल तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा आउटफील्ड कैच लेने वालों की सूची में रूट (211) पहले स्थान पर हैं, राहुल द्रविड़ (210) दूसरे पर, महेला जयवर्धने (205) तीसरे पर, स्टीव स्मिथ और जैक कैलिस (दोनों 200) चौथे स्थान पर हैं। वहीं रिकी पोंटिंग के नाम 196 कैच हैं। रूट की यह उपलब्धि दिखाती है कि वे न सिर्फ बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं बल्कि शानदार स्लिप फील्डर भी हैं। उनकी फुर्ती और भरोसेमंद पकड़ इंग्लैंड की फील्डिंग को नई ऊंचाई देती है। डेविड/ईएमएस 12 जुलाई 2025