लिवरपूल (ईएमएस)। इंग्लिश फुटबॉल क्लब लिवरपूल ने अपने स्टार फॉरवर्ड डियोगो जोटा के सम्मान में ‘नंबर 20’ जर्सी को हमेशा के लिए रिटायर करने का फैसला किया है। 28 वर्षीय पुर्तगाली खिलाड़ी डियोगो जोटा का तीन जुलाई को स्पेन के जमोरा प्रांत में एक दर्दनाक कार हादसे में निधन हो गया। हादसे में उनके भाई आंद्रे सिल्वा की भी मौत हुई। स्पेनिश पुलिस के मुताबिक, तेज रफ्तार में गाड़ी का टायर फटने से वह सड़क से उतर गई और उसमें आग लग गई। इस हादसे ने फुटबॉल जगत को गहरे शोक में डाल दिया। लिवरपूल ने अपने बयान में कहा कि जोटा ने नंबर 20 की जर्सी गर्व से पहनकर क्लब को कई अहम जीत दिलाई और वह हमेशा हमारे ‘नंबर 20’ रहेंगे। क्लब ने कहा कि यह कदम बीते पांच वर्षों में जोटा के मैदान पर शानदार प्रदर्शन और उनके साथियों व प्रशंसकों पर पड़े उनके गहरे प्रभाव को सम्मान देने के लिए उठाया गया है। एफएसजी फुटबॉल के सीईओ माइकल एडवर्ड्स ने कहा कि यह निर्णय क्लब और समर्थकों की साझा भावनाओं से जुड़ा है। उन्होंने बताया कि इस फैसले की जानकारी सबसे पहले जोटा की पत्नी रूट और उनके परिवार को दी गई, ताकि वे खुद को क्लब के इस सम्मानजनक निर्णय का हिस्सा महसूस कर सकें। एडवर्ड्स ने कहा कि यह लिवरपूल के इतिहास में पहली बार है जब किसी खिलाड़ी की जर्सी संख्या को हमेशा के लिए रिटायर किया जा रहा है और यह एक अनोखे खिलाड़ी के प्रति अनूठी श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि जोटा ने 2020 में लिवरपूल से जुड़ने के बाद नंबर 20 जर्सी को सम्मान और प्रतिष्ठा के साथ पहना और क्लब के लिए यह नंबर हमेशा उनका ही रहेगा। डियोगो जोटा ने लिवरपूल के साथ प्रीमियर लीग, एफए कप और दो ईएफएल कप सहित कई प्रमुख खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। वह 2020 में वॉल्व्स से लिवरपूल में शामिल हुए थे और अपनी आक्रामक शैली और गोल करने की क्षमता से प्रशंसकों के पसंदीदा बन गए थे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उन्होंने पुर्तगाल की ओर से 49 मैचों में 14 गोल किए और 2019 व 2025 में यूईएफए नेशंस लीग खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे। कुछ हफ्ते पहले ही उन्होंने पुर्तगाल के साथ नेशंस लीग खिताब जीतकर जश्न मनाया था। जोटा के अचानक निधन ने न सिर्फ उनके परिवार बल्कि फुटबॉल जगत को भी गहरे सदमे में डाल दिया है और लिवरपूल का यह कदम उन्हें कभी न भूलने वाली श्रद्धांजलि है। डेविड/ईएमएस 12 जुलाई 2025