12-Jul-2025
...


इंदौर (ईएमएस)। इंदौर के रेवती रेंज में एक बगिया माँ के नाम अभियान के तहत शनिवार को 51 हजार से अधिक पौधों का रोपण किया गया। इस विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट व सांसद शंकर लालवानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए। आयोजन में सामाजिक संगठनों, छात्र-छात्राओं और बड़ी संख्या में नागरिकों की सक्रिय भागीदारी रही, जो पर्यावरण संरक्षण के प्रति इंदौर की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष रोपे गए 12.40 लाख पौधे अभी भी जीवित हैं, जिसे एक विश्व रिकॉर्ड माना जाता है। प्रकाश/12 जुलाई 2025