12-Jul-2025
...


अंबे ट्रेवल्स से 450 कि.ग्रा. अमानक प्लास्टिक जब्त; 50 हजार जुर्माना इंदौर (ईएमएस)। इंदौर को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने की दिशा में नगर निगम ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। शनिवार, 12 जुलाई 2025 को निगमायुक्त शिवम वर्मा के निर्देश पर, ज़ोन क्र. 18 के वार्ड 64 स्थित अंबे ट्रैवल्स पर एक बड़ी कार्रवाई की गई। जाँच के दौरान, प्रतिष्ठान पर लगभग 15 बोरियों में 450 किलोग्राम अमानक सिंगल यूज प्लास्टिक सामग्री मिली। निगम ने यह सामग्री जब्त कर नेप्रा प्लांट भेज दी और मौके पर ही ₹50,000 का स्पॉट फाइन लगाया। यह कार्रवाई सिंगल यूज प्लास्टिक के संग्रहण और विक्रय के विरुद्ध निगमायुक्त के स्पष्ट निर्देशों के तहत की गई। कार्रवाई के समय स्वास्थ्य अधिकारी राजेश जायसवाल, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक विनय मिश्रा, सहायक सीएसआई शोभराम खरे, प्रभारी दरोगा हेमंत और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। प्रकाश/12 जुलाई 2025