12-Jul-2025
...


इंदौर (ईएमएस)। गांधी हॉल स्थित अभिनव कला समाज में शनिवार शाम पीएमसीआई म्यूजिकल ग्रुप द्वारा आयोजित दिल से रूह तक... सुरमई संगीत संध्या ने श्रोताओं को सुमधुर फिल्मी नगमों से मंत्रमुग्ध कर दिया। इस संगीतमय शाम में जिंदगी की ना टूटे लड़ी..., नजर के सामने..., दिल तो पागल है..., छूकर मेरे मन को... जैसे कई लोकप्रिय गीत प्रस्तुत किए गए। इस संगीत संध्या का मुख्य आकर्षण केवल मनोरंजन नहीं था, बल्कि इसके माध्यम से कई महत्वपूर्ण सामाजिक संदेश भी दिए गए। कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण, जल बचाओ, स्वच्छता और बेटी बचाओ जैसे विषयों पर जोर दिया गया, जो आज के समय में अत्यंत प्रासंगिक हैं। भूषण कुलकर्णी, रीना शर्मा, दीपक शर्मा, लोकेश अग्रवाल, श्याम जोशी, राजू छाबड़ा, विवेक फलटणकर, हर्ष मेहता और श्रद्धा नागर जैसे कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से महफिल लूट ली। सावन मास की शुरुआत के साथ आयोजित इस संध्या में मोहम्मद रफी, किशोर कुमार, नितिन मुकेश, लता मंगेशकर और कुमार सानू जैसे महान पार्श्व गायकों के अंदाज में सारे जमाने पे..., तेरे नाम का दीवाना..., एक अजनबी हसीना से..., आते जाते खूबसूरत..., मेरे प्यार की उम्र हो..., छुपाना भी नहीं आता..., रूठ के हमसे कहीं..., किसी न किसी से..., आज पुरानी राहों से..., घर से निकलते ही..., दिल तो पागल है..., गुस्ताखी माफ..., तुमसे मिल के..., याद आ रहा है..., जब जब बहार आई..., नजर के सामने..., छूकर मेरे मन को..., आजकल तेरे मेरे..., तुम भी चलो..., तू ही मेरी शब है..., जिंदगी की ना टूटे लड़ी..., यूं रूठो ना हसीना..., दूर दूर रहकर ना करो बात..., आज मैं ऊपर..., आज की रात मेरे दिल..., कायदों के तुम हो मेरी वरना..., होगा तुमसे प्यार कौन..., वक्त तो लगता है... जैसे चुनिंदा गीतों की शानदार प्रस्तुति दी गई। कलाकारों की सुरीली आवाज और गीतों के अद्भुत संयोजन ने सभागृह में मौजूद संगीत प्रेमियों को झूमने पर मजबूर कर दिया। प्रकाश/12 जुलाई 2025