:: इंदौर-सूरत के बीच स्वच्छता ताज की जंग! इंदौर/भोपाल (ईएमएस)। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के परिणाम आ चुके हैं! मध्य प्रदेश ने एक बार फिर अपनी स्वच्छता का डंका बजाया है, जिसके 8 शहर राष्ट्रीय सम्मान के लिए चुने गए हैं। 17 जुलाई को दिल्ली के विज्ञान भवन में होने वाले गरिमामय समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू खुद भोपाल, देवास और शाहगंज को सम्मानित करेंगी। :: मध्यप्रदेश की सफलता के झंडे बुलंद :: इस साल भी मध्य प्रदेश ने स्वच्छता के क्षेत्र में अपनी अग्रणी स्थिति कायम रखी है - सुपर लीग श्रेणी : लगातार तीन वर्षों से श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले इंदौर, उज्जैन और बुधनी इस प्रतिष्ठित श्रेणी में शामिल हैं। राष्ट्रपति सम्मान : भोपाल, देवास नगर निगम और शाहगंज नगर परिषद को यह सर्वोच्च सम्मान मिलेगा। उल्लेखनीय प्रयास : आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर जबलपुर और ग्वालियर को उनके विशेष प्रयासों के लिए सम्मानित करेंगे। समारोह में विभागीय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी सहित प्रदेश भर से एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल शामिल होगा। इंदौर से मेयर पुष्यमित्र भार्गव और कमिश्नर शिवम वर्मा के नेतृत्व में 10 सदस्यीय दल दिल्ली जाएगा। इसी दिन कचरा मुक्त शहरों की स्टार रेटिंग और ओडीएफ/वॉटर प्लस के परिणाम भी जारी होंगे। :: इंदौर बनाम सूरत : कौन बनेगा स्वच्छता का सरताज? आठवीं बार स्वच्छता सरताज बनने की दौड़ में इंदौर का दावा बेहद मजबूत है, लेकिन पिछली बार के संयुक्त विजेता सूरत से उसे कड़ी चुनौती मिल रही है। जहाँ इंदौर की डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण प्रणाली और नो डस्टबिन पॉलिसी उसकी सबसे बड़ी ताकत है, वहीं सूरत कचरा प्रबंधन से राजस्व अर्जित करने में आगे रहा है। स्वच्छता लीग में इंदौर के साथ सूरत, नवी मुंबई, चंडीगढ़, नोएडा, तिरुपति, अंबिकापुर और नई दिल्ली जैसे 12 प्रमुख शहर भी शामिल हैं। स्वच्छता आकलन के लिए केंद्रीय शहरी मंत्रालय ने 28 बिंदु तय किए थे, जिनमें कचरा निपटान, नदी-नालों की सफाई और आमजन से मिला फीडबैक सबसे महत्वपूर्ण रहा है। प्रकाश/12 जुलाई 2025