राष्ट्रीय
13-Jul-2025


चित्रकूट,(ईएमएस)। मंदाकिनी नदी की बाढ़ की चपेट में आकर व्यापारी की मौत हो गईं है। वह रामघाट के बड़ा मठ में पूजा सामग्री की दुकान चलता था। रविवार सुबह बाढ़ का पानी कम होने पर उसका शव दुकान के अंदर उतरता मिला। जानकारी के मुताबिक रामघाट उतरा बाजार निवासी 67 साल के नत्थू लाल गुप्ता पूजा सामग्री व प्रसाद की दुकान लगाते थे। सूचना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। सीतापुर चौकी प्रभारी ने बताया कि बाढ़ का पानी उतरने पर लोगों ने शव देखा। बता दें शनिवार को मंदाकिनी नदी रामघाट में खतरे के निशान 126.500 से पांच मीटर ऊपर बह रही थी। जिसमें रामघाट की सभी दुकानें डूब गई थी। सिराज/ईएमएस 13जुलाई25