नई दिल्ली (ईएमएस)। शाहदरा जीटी रोड पर बने कांवड़ यात्रा मार्ग पर कांच के टुकड़े पाए जाने से इलाके में हड़कंप मच गया है। शाहदरा से भाजपा विधायक ने आरोप लगाया कि किसी साजिश के तहत शिवभक्तों को नुकसान पहुंचाने के लिए यह कांच जानबूझकर सड़क पर फेंका गया है। शनिवार देर शाम इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। भाजपा विधायक संजय गोयल ने बताया कि उन्हें चिंतामणि चौक से लेकर शाहदरा फ्लाईओवर तक बने कांवड़ मार्ग पर कांच पड़े होने की सूचना शनिवार शाम को मिली। इसके बाद वे भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि करीब एक किलोमीटर तक सड़क पर जगह-जगह कांच के टुकड़े बिखरे हुए थे। विधायक ने खुद सड़क से कुछ कांच के टुकड़े इकट्ठा किए और इसे श्रद्धालुओं के खिलाफ साजिश करार दिया। विधायक गोयल ने कहा कि यह कांच जानबूझकर कांवड़ यात्रा को बाधित करने और शिवभक्तों को घायल करने के इरादे से सड़क पर फेंका गया है। उन्होंने कहा कि इस घटना को हल्के में नहीं लिया जाएगा। उन्होंने घोषणा की कि इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। घटना की गंभीरता को देखते हुए पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के कर्मचारियों को तुरंत मौके पर भेजा गया। कर्मचारियों ने सड़क से कांच के टुकड़ों को उठाकर मार्ग को फिर से साफ कराया, ताकि कांवड़ यात्रा में किसी भी प्रकार की बाधा न आए। दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने भी घटना का संज्ञान लेते हुए कहा कि शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अजीत झा/ देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/13/ जुलाई /2025