नकली, नशीली व बिना पर्ची दवाओं की बिक्री पर लगेगी लगाम हाथरस (ईएमएस)। जिले में नकली, नशीली और बिना पर्ची दवाओं की बिक्री पर लगाम लगाने और मेडिकल स्टोरों की पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। जिलाधिकारी राहुल पांडेय के निर्देश पर अब सभी मेडिकल स्टोरों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है।इस क्रम में ड्रग इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा ने स्टोर संचालकों को नोटिस जारी करते हुए निर्धारित समयसीमा में कैमरे लगाने और उनकी रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं।ड्रग इंस्पेक्टर के अनुसार, कैमरों की मदद से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि दवाएं डॉक्टर की पर्ची पर ही बेची जा रही हैं या नहीं। साथ ही नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर भी नजर रखी जा सकेगी।प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निर्देशों की अवहेलना करने वाले मेडिकल स्टोरों पर ड्रग एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी, जिसमें लाइसेंस निरस्तीकरण भी शामिल है।इस निर्देश के बाद कई मेडिकल स्टोर संचालकों ने तत्काल कैमरे लगवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जबकि कुछ ने समय मांगते हुए नोटिस का जवाब देने की तैयारी शुरू कर दी है। ईएमएस/नीरज चक्रपाणी/ 13 जुलाई 2025