13-Jul-2025


इंदौर (ईएमएस)। मॉंग के मुकाबले आवके सुस्त रहने से आलौच्य सप्ताह के दौरान अनाज मंडी में मूंग में बाजार तेजी के रहे। चना मजबूती पर रहा। खाद्य तेलों में मामूली लटक रही। तिलहनों में टिकाव रहा। किराना जिंसों में नारियलों में बाजार मजबूती पर रहे। किराना :- शनिवार को समाप्त हुए आलौच्य सप्ताह के दौरान स्थानीय सियागंज किराना बाजार में व्यापार सामान्य देखा गया। श्रावण मास की शुरूआत हो चुकी है। फलिहारी जिंसों और पूजन सामग्री में पूछपरख अच्छी देखी गयी। शक्कर में लेवाली वाली बात नहीं है। बाजार 4100-4125 रू. क्व‍िंटल के आस-पास ही बने रहे। खोपरा गोला में माल की अक्षत से भावों में तेजी कायम रही। समीक्षा सप्ताह के दौरान खोपरा गोला 340-380 रू. प्रति किलो पर मजबूत बने रहे। साबूदाना में खेंरची मॉंग मजबूत रही। थोक मॉंग बेदम देखी गयी। आलौच्य सप्ताह के दौरान साबूदाना पूर्वस्तर पर बना रहा। कालीमिर्च में बाजार 770-800 रू. प्रति किलो के बीच मजबूत रहे। सौंफ में लेवाली धीमी पड़ने लगी है। अचार मसाला वालों की पूछपरख ठंडी पड़ने से बाजार नरमी के देखे गये। सौंफ में बाजार क्वालिटीनुसार 110-360 रू. प्रति किलो पर कमजोर नज़र आयी। नारियलों में पूछपरख अच्छी है। आवकें सकीमत है। जिसके चलते भावों में तेजी कायम रही। अन्य किराना जिंसों में बाजार पूर्वस्तर पर बने रहे। तेल तिलहन :- समीक्षा सप्ताह के दौरान खाद्य तेलों व तिलहनों में व्यापार की मात्रा कम ही रही। सींगदाना तेलों में गुजरात लाइन पर बिकवाली है। जिसका असर स्थानीय बाजार पर भी देखा गया। समीक्षा अवध‍ि में सींगदाना तेल इंदौर लाइन पर 1410-1430 रू. प्रति 10 किलो पर देखा गया। सोया व कपास्या तेलों में 5-10 रू. प्रति 10 किलो तक बाजार हल्के पड़े और सोया तेल रिफाइंड माल 1180-1205 रू. प्रति 10 किलो के दायरे में बने रहे। तिलहनों में सोयाबीन बाजार 4200-4250 रू. प्रति क्व‍िंटल के बीच बना रहा। सरसो व रायडा पूर्वस्तर पर बना रहा। दाल दलहन :- आलौच्य सप्ताह के दौरान दाल-दलहनों में चने में मिलों की लेवाली कायम रही, चने में अच्छे मालों में 6000-6050 रू. प्रति क्व‍िंटल के बीच मजबूत बने रहे। तुअर निमाड़ी मालों में पछपरख से बाजार 6000-6500 रू. प्रति क्व‍िंटल पर मजबूत बने रहे। मूंग में नये मालों की आमद सामान्य है। दाल निर्माताओं की लेवाली बनी रहने से बाजार 100-200 रू. प्रति क्व‍िंटल की तेजी दर्ज हुई। आलौच्य सप्ताह के दौरान मूंग में क्वालिटीनुसार बाजार 7400-7600 रू. प्रति क्व‍िंटल पर बना रहा। मसूर में पूछपरख ठंडी रहने से बाजार 50-100 रू. प्रति क्व‍िंटल की नरमी दर्ज हुई और मसूर में बाजार 6000-6050 रू. प्रति क्व‍िंटल पर कमजोर रहे।  कासलीवाल/12 जुलाई 2025