:: प्रतिदिन संध्या को शिव महिम्न स्त्रोत के पाठ सहित शिवाशिव की आराधना शुरू ; आज शिव मंदिर में विशेष श्रृंगार :: इंदौर (ईएमएस)। श्रावण मास की पवित्रता और भक्तिमय ऊर्जा से सराबोर इंदौर का विद्याधाम आश्रम, देश की समृद्धि और जन कल्याण के पावन संकल्प के साथ इन दिनों आध्यात्मिक अनुष्ठानों का केंद्र बना हुआ है। महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के दिव्य सानिध्य में, आश्रम के 21 प्रकांड विद्वान आचार्य और ब्राह्मण अतिरुद्र महायज्ञ और लक्ष्यार्चन आराधना जैसे महाआयोजनों को पूर्ण विधि-विधान से संपन्न कर रहे हैं। यह अनुष्ठान न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि पूरे वातावरण को सकारात्मक ऊर्जा से भर रहा है। श्रावण मास के पहले सोमवार, 14 जुलाई को शिव मंदिर का विशेष और मनोहारी श्रृंगार किया जाएगा, जिसके दर्शन शाम 6 बजे से होंगे। आश्रम परिवार के सुरेश शाहरा, पं. दिनेश शर्मा और राजेंद्र महाजन ने बताया कि पूरे श्रावण माह में, प्रत्येक सोमवार और प्रदोष पर्व पर भगवान शिवाशिव के ऐसे ही विशेष श्रृंगार दर्शन आयोजित किए जाएंगे, जिससे श्रद्धालुओं को नियमित रूप से नए और अद्भुत रूप के दर्शन का लाभ मिल सके। अनुष्ठान के तहत प्रतिदिन संध्या को 5:30 बजे से लक्ष्यार्चन आराधना का क्रम जारी है, जबकि शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक शिव महिम्न स्त्रोत के पाठ सहित शिव आराधना के नियमित अनुष्ठान भी हो रहे हैं। इन अनुष्ठानों में गौदुग्ध, दही, गोघृत, मधु, गन्ने का रस, तीर्थ जल और तिल्ली के तेल जैसे विभिन्न पवित्र पदार्थों से अभिषेकात्मक लघु रुद्र के अनुष्ठान किए जा रहे हैं। इसके साथ ही, भगवान पारदेश्वर का गौदुग्ध और तीर्थ जल से अखंड अभिषेक भी अनुष्ठान के पहले दिन से ही निर्बाध रूप से जारी है। यह संपूर्ण आयोजन भक्ति, समर्पण और कल्याण की भावना से ओत-प्रोत है, जो श्रावण मास की आध्यात्मिक महिमा को और बढ़ा रहा है। प्रकाश/12 जुलाई 2025