13-Jul-2025
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले के कटघोरा नगर पालिका परिषद क्षेत्र में लगभग हजारों लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। नगर पालिका जो पानी सप्लाई कर रहा है वह पानी बारिश के कारण प्रदूषित हो गया है। इसी पानी को पीने के लिये क्षेत्र के लोग मजबूर हैं जिसके कारण लोग बीमार हो रहे हैं। इस क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 के निवासी गजेंद्र ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से गंदा पानी आ रहा है। वैकल्पिक व्यवस्था न होने के कारण लोग पानी को उबालकर पी रहे हैं। दूषित पानी का सेवन करने से बीमारियों का खतरा अधिक बढ़ गया है। यह पानी पीने योग्य बिल्कुल भी नहीं है। क्षेत्र के छोटे बच्चे, महिलाएं, युवा, बुजुर्ग बीमार पड़ रहे हैं। महिलाओं को दूषित पानी में रोजमर्रा के कामों को करने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों में इसे लेकर खासी नाराजगी जताई है। स्थानीय लोगों ने इसे नगर पालिका परिषद की लापरवाही बताया है उनका कहना है कि क्षेत्र में दो-तीन दिनों से दूषित पानी सप्लाई हो रहा है, इसकी जानकारी होने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत नगर पालिका के अधिकारियों से की। अधिकारियों का कहना है कि लगातार हो रही बारिश के कारण जल आपूर्ति स्रोत में बारिश का पानी मिल रहा है। इससे पानी की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। उन्होंने समस्या के जल्द समाधान करने की बात कही है। 13 जुलाई / मित्तल