खेल
13-Jul-2025


लंदन (ईएमएस)। शेफाली वर्मा की अर्धशतकीय पारी के बाद भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी टी20 मैच में हार गयी हालांकि ये सीरीज भारतीय टीम ने 3-2 से जीती। भारतीय टीम ने सीरीज के पहले दो और चौथा मैच जीता जबकि मेजबान टीम ने तीसरा और पांचवां मुकाबला अपने नाम किया। इसी के साथ ही हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम इंग्लैंड की धरती पर पहली बार 2 से अधिक मैचों की टी20 सीरीज जीतने में सफल रही है। अंतिम मुकाबले में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाये। इसके बाद मेजबान टीम ने ये लक्ष्य मैच की अंतिम गेंद पर हासिल कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और जेमीमा रोड्रिग्स शुरुआत में ही आउट हो गयीं। इसेक बाद शेफाली ने 41 गेंदों पर 75 रनों रन बनाकर पारी को संभाला पर अन्य कोई बल्लेबाज टिक नहीं पायी। मेजबान टीम की ओर से 168 के टारगेट का पीछा करते हुए सोफिया डंकले ने 46 जबकि डेनिएल व्याट-हॉज ने 56 रन बनाये। इन दोनो ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर 101 रन बनाये। पहले 10 ओवर में ही इंग्लैंड ने तेजी से रन बना लिए पर बीच में विकेट गिरने से मैच रोमांचक हो गया। गिरजा/ईएमएस 13जुलाई 2025