खेल
13-Jul-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। इंग्लैंड के इंग्लैंड के विशेषज्ञ कौशल सलाहकार व न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर टिम साउथी ने कहा है कि लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन जिस प्रकार का विवाद मैदान पर हुआ था वह खेल का ही एक हिस्सा है। तीसरे दिन इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली को समय बर्बाद करते देखकर भारतीय खिलाड़ी नाराज थे। यहां तक कि शांत रहने वाले कप्तान शुभमन गिल भी भड़क गये और क्रॉली से उनकी बहस हो गयी। इस मैच में भारतीय टीम की पहली पारी के बाद के 15 मिनट का खेल शेष था। ऐसे में भारतीय टीम ज्याद से ज्यादा ओवर करने के प्रयास कर रही थी। वहीं क्रॉली समय बेकार करने में लगे थे। जिससे विवाद हो गया साउथी ने इसे खेल का हिस्सा बताया है। साउथी ने कहा, यह खेल का एक हिस्सा है, दिन का अंत करने का एक रोमांचक तरीका। यह एक शानदार सीरीज रही, दोनों टीमों ने अच्छी भावना से अच्छा क्रिकेट खेला। आज दोनों टीमों में अच्छी ऊर्जा थी। तीसरे दिन के अंत में क्रॉली पर जानबूझकर समय बेकार करने का आरोप लगा। इसी कारण भारतीय टीम एक ही ओवर कर पायी। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने जो रूट के शतक से 387 रन बनाये थे, इसके जवाब में टीम इंडिया ने भी केएल राहुल के शतक के दम पर 387 रन बनाए। गिरजा/ईएमएस 13जुलाई 2025